Realme X Spider-Man: Far From Home Edition, Realme X Master Edition: रियलमी ने अंतत: रियलमी एक्स स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम एडिशन और रियलमी एक्स मास्टर एडिशन की सेल तारीखों की घोषणा कर दी है। दोनों ही स्पेशल एडिशन वेरिएंट को रियलमी एक्स के साथ भारतीय मार्केट में उतारा गया था लेकिन कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट की उपलब्धता से पर्दा नहीं उठाया था। इसके अलावा रियलमी ने इस बात का भी खुलासा किया है कि रियलमी एक्स अगले महीने 3 अगस्त से ऑफलाइन रिटेलर्स पर भी मिलने लगेगा।
Realme X: Spider-Man: Far From Home स्पेशल एडिशन की भारत में कीमत, उपलब्धता
रियलमी एक्स स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम एडिशन आज पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। गौर करने वाली बात यह है कि फिलहाल यह मॉडल केवल चुनिंदा स्टोर पर ही मिलेगा। हैंडसेट की
कीमत 20,999 रुपये है, Flipkart और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर इस स्पेशल एडिशन की बिक्री 1 अगस्त से शुरू होगी।
इसका केवल एक ही वेरिएंट है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। फ्लिपकार्ट इस फोन के साथ सिर्फ 499 रुपये में कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान मुहैया करा रही है। रियलमी एक्स स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम एडिशन कस्टम बॉक्स में मिलेगा।
यह भी पढ़ें-
Realme X का रिव्यू Realme X Master edition की भारत में कीमत, उपलब्धता
रियलमी एक्स मास्टर एडिशन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है। यह स्पेशल एडिशन 3 अगस्त से ऑफलाइन मिलने लगेगा, फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर इसकी सेल 9 अगस्त को होगी। इस एडिशन को जापानी डिज़ाइनर Naoto Fukasawa ने डिज़ाइन किया है।
Realme X की ऑफलाइन उपलब्धता
रियलमी एक्स के सभी वेरिएंट 3 अगस्त से रियलमी के सभी ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे। रियलमी एक्स की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये में बेचा जाएगा। रियलमी एक्स के पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लू रंग को उतारा गया है। ये दोनों ही वेरिएंट फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं।
Realme X specifications
डुअल-सिम (नैनो) रियलमी एक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलेगा। फोन 6.53 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन से लैस है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस स्मार्टफोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। इनबिल् स्टोरेज 128 जीबी तक है।
Realme X दो रियर कैमरों के साथ आता है। यहां एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। पॉप-अप मॉड्यूल में 16 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर को जगह मिली है। फोन की बैटरी 3,765 एमएएच की है और यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमस सपोर्ट, 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस शामिल हैं।