Realme ने आखिरकार चीन में आज अपना नया टैबलेट Realme Pad X लॉन्च कर दिया है। यह नया टैबलेट अब तक कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया सबसे ज्यादा एडवांस टैबलेट है। डिजाइन की बात करें तो Realme Pad X में सामान्य Realme Pad और Realme Pad Mini के मुकाबले बेहतर डिजाइन है। यह नया टैबलेट बेहतर फीचर्स के साथ आया है। आइए इस नए टैबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।
Realme Pad X के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Realme Pad X में 11 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका 2K रेजोल्यूशन और 16.7 मिलियन कलर्स हैं। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर दिया गया है जो कि सिर्फ WiFi ओनली वर्जन में आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह टैबलेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। सॉफ्टवेयर फीचर्स के तौर पर इसमें PC कनेक्ट, स्पिल्ट व्यू, Apple का सेंटर स्टेज लाइक फंक्शनेलिटी जैसा फ्रंट कैमरा पर मिलता है। साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं जो कि Dolby Atmos और Hi-रेज ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और 105 डिग्री फ्रंट फेसिंग फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 8,340mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
Realme Pad X की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात करें तो Realme Pad X के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1,299 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 14,975 रुपये है।
वहीं इसके 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1,599 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 18,389 रुपये है।
वहीं Magnetic Stylus की कीमत ¥499 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 5,741 रुपये है।
Smart Keyboard की कीमत ¥399 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 4,577 रुपये है।
Folio Case कीम कीमत ¥99 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 1,163 रुपये है।
उपलब्धता की बात करें तो इस टैबलेट के प्री ऑर्डर आज 4 PM CST से शुरू होगी। पहली सेल 31 मई को 8 PM CST पर शुरू होगी।