Realme Watch 2 Pro भारत में 23 जुलाई को होगी लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस

Realme Watch 2 Pro की कीमत मलेशिया में MYR 299 (लगभग 5,300 रुपये) है और इसमें मैटेलिक सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन खरीद के लिए मिलते हैं, जबकि स्ट्रेप में ब्लैक और लाइट ग्रे कलर मौजूद हैं। उम्मीद की जा सकती है कि इसकी भारतीय कीमत भी इसी के समान होगी।

विज्ञापन
Manisha Rajor, अपडेटेड: 15 जुलाई 2021 12:42 IST
ख़ास बातें
  • Realme Watch 2 Pro स्मार्टवॉच मलेशिया में हो चुकी है लॉन्च
  • रियलमी वॉच 2 प्रो में मिलेगा 1.75 इंच का आयतकार टच कलर डिस्प्ले
  • Amazon पर लाइव हुआ स्मार्टवॉच को समर्पित पेज

मैटेलिक सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में आ सकता है फोन

Realme Watch 2 Pro स्मार्टवॉच भारत में 23 जुलाई को लॉन्च की जाएगी, जिसका खुलासा Amazon द्वारा कर दिया गया है। बता दें, रियलमी वॉच 2 प्रो को भारत से पहले मई महीने में मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है, जो कि मौजूदा Realme Watch 2 का ही अपग्रेड वर्ज़न है। अमेज़न पर रियलमी वॉच 2 प्रो को समर्पित एक पेज लाइव किया गया है, जिसमें इस वॉच की लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी दी गई है। फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टवॉच में में 1.75 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, इसमें 390mAh की बैटरी मौजूद है, जो कि सिंगल चार्ज पर 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग ऑन होने पर भी 14 दिन तक इस्तेमाल की जा सकती है।

Amazon पर Realme Watch 2 Pro को समर्पित एक पेज लाइव किया गया है, जिसके जरिए जानकारी मिलती है कि रियलमी वॉच 2 प्रो को भारत में 23 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, इस पेज के जरिए फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है। साथ ही स्मार्टवॉच को खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए अमज़ने ने Notife Me का बटन भी दिया है, जिस पर क्लिक  करके वह इससे जुड़ी अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया रियलमी वॉच 2 प्रो को भारत से पहले मई महीने में मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है, जिससे इस स्मार्टवॉच में क्या कुछ फीचर्स प्राप्त होंगे उसकी जानकारी का पहले से अंदाजा लगया जा सकता है।

Realme Watch 2 Pro की कीमत मलेशिया में MYR 299 (लगभग 5,300 रुपये) है और इसमें मैटेलिक सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन खरीद के लिए मिलते हैं, जबकि स्ट्रेप में ब्लैक और लाइट ग्रे कलर मौजूद हैं। उम्मीद की जा सकती है कि इसकी भारतीय कीमत भी इसी के समान होगी।
 

Realme Watch 2 Pro specifications, features

Realme Watch 2 Pro में 1.75 इंच का आयतकार टच कलर डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 320x320 पिक्सल और अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसके अलावा, इसमें Realme Link ऐप के जरिए ब्लूटूथ वी5 कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है। रियलमी वॉच 2 प्रो में 390mAh की बैटरी मौजूद है, जो कि सिंगल चार्ज पर 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग ऑन होने पर भी 14 दिन तक इस्तेमाल की जा सकती है। साथ ही इसमें इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर और 90 स्पोर्ट्स मोड के साथ थ्री-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर मौजूद है।

यह हार्ट रेट, एक्सरसाइज़ हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सिजन मैज़रमेंट, स्लिप डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है। स्पोर्ट्स की बात करें, तो रियलमी वॉच 2 प्रो में  बास्केटबॉल, आउटडोर रनिंग, योगा, क्रिकेट, फुटबॉल, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग आदि शामिल हैं। स्मार्ट वॉच होने के नाते रियलमी वॉच 2 प्रो के जरिए आप नोटिफिकेशन, अलार्म, हेल्प मेडिटेशन, रिमाइंडर सेट करने जैसे काम भी कर सकते हैं। यह फो IP68 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंट है, जिसका भार 40 ग्राम है।
 
रिव्यू
  • Design and comfort
  • Tracking accuracy
  • Companion app
  • Software and ecosystem
  • Battery life
  • Good
  • Light and comfortable
  • GPS for accurate workout tracking
  • Sharp, detailed screen
  • Lots of watch faces
  • Good battery life
  • Bad
  • Step tracking isn’t very accurate
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

Strap Colour

Black, Light Grey

Display Size

44mm

Strap Material

Silicone

Dial Shape

Rectangle
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google के इस फोन की गिरी कीमत, खरीदने के लिए आया तगड़ा ऑफर
  2. Flipkart Black मेंबरशिप लॉन्च: सिंगल पैकेज में कैशबैक, अर्ली डील्स और Free YouTube Premium, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo के Find X9 Ultra में मिल सकते हैं 4 रियर कैमरा
  2. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Tab S10 Lite, जानें स्पेसिफिकेशंस
  3. Flipkart Black मेंबरशिप लॉन्च: सिंगल पैकेज में कैशबैक, अर्ली डील्स और Free YouTube Premium, जानें कीमत
  4. Honor X7d जल्द होगा लॉन्च, 6,500mAh की बैटरी 
  5. सिंतबर महीना धमाकेदार होगा! iPhone 17 से लेकर Lava Agni 4 तक, लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन
  6. Realme के नए स्मार्टफोन में होगी 15,000mAh की जंबो बैटरी
  7. GTA Online खेलने वाले प्लेयर्स को मिलेंगे 2 मिलियन डॉलर, बस करना होगा ये काम!
  8. OnePlus Pad 3 की भारत में जल्द शुरू होगी बिक्री, 2 कलर्स के होंगे ऑप्शन
  9. गेमिंग पर फोकस्ड Red Magic 11 Pro जल्द होगा लॉन्च, Snapdragon 8 Elite 2 हो सकता है चिपसेट
  10. TVS 28 अगस्त को लेकर आ रहा है 'बजट' इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें किस प्राइस पर हो सकता है लॉन्च?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.