Realme का Realme V23i हाल ही में चीन में नजर आया है। यह स्मार्टफोन चाइना टेलीकॉम वेबसाइट पर MediaTek Dimensity 700 SoC के साथ देखा गया है। इस स्माार्टफोन में 6.56 इंच की डिस्प्ले, दो कन्फिगरेशन और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में सिंगल वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसकी कीमत चाइना टेलीकॉम वेबसाइट पर भी लिस्ट हुई है। बीते माह Realme V23 को कथित तौर पर चीन में Dimensity 810 SoC, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी के साथ देखा गया था।
Realme V23i की कीमत
कीमत की बात की जाए तो
चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग के मुताबिक इसे सबसे पहले
MyDrivers ने दाखा था। कीमत की बात करें तो Realme V23i के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 यानी कि 16,100 रुपये है। वहीं 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 यानी कि 18,400 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो Realme V23i मार्केट में Black और Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Realme V23i के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Realme V23i में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1612 पिक्सल है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर RMX3576 है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 (MT6833) SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
कैमरा की बात करें तो इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि USB टाइप सी पोर्ट को सपोर्ट करती है। कनेक्टिवटी के लिए 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
बीते माह चाइना टेलीकॉम वेबसाइट पर नजर आए
Realme V23 में MediaTek Dimensity 810 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले दी गई है। कैमरा के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा शामिल है। बैटरी के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।