Realme UI 2.0 के अर्ली एक्सेस के रोडमैप का ऐलान कर दिया गया है। कंपनी ने कम्युनिटी पोस्ट के जरिए इसके रोलआउट की घोषणा कर दी है, जिसमें कहा गया है कि Realme X50 Pro स्मार्टफोन इस महीने यह अपडेट प्राप्त करेगा, वहीं अन्य फोन के लिए इसके बाद में ज़ारी किया जाएगा। जबकि, अक्टूबर महीने में कोई रोलआउट नहीं होगा। Realme 7 Pro और Realme Narzo 20 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड आधारित यह स्किन नवंबर में प्राप्त होगी। आपको बता दें, Realme ने इस हफ्ते की शुरुआत में Narzo 20 सीरीज़ लॉन्च के दौरान Android 11 आधारित रियलमी यूआई 2.0 को पेश किया था।
Realme ने अपने कम्युनिटी
पेज पर अर्ली एक्सेस रोडमैप की जानकारी पोस्ट की है, जिसमें जानकारी दी गई है कि किन स्मार्टफोन के लिए Realme UI 2.0 को ज़ारी किया जाएगा।
Realme UI 2.0 rollout details (only for early access)
सितंबर 2020: Realme X50 Pro
नवंबर 2020: Realme 7 Pro, Realme Narzo 20
दिसंबर 2020: Realme 6 Pro, Realme 7, Realme Narzo 20 Pro, Realme X2 Pro
जनवरी 2021: Realme X3, Realme X3 SuperZoom, Realme X2, Realme 6, Realme C12, Realme C15
फरवरी 2021: Realme 6i, Realme Narzo 10
मार्च 2021: Realme C3, Realme Narzo 10A
साल 2021 की दूसरी तिमाही में Realme X, Realme XT, Realme 3 Pro, Realme 5 Pro और Realme Narzo 20A के लिए इसे ज़ारी किया जाएगा।
जैसे कि हमने बताया नया ओएस को Realme Narzo 20 सीरीज़
लॉन्च के दौरान
पेश किया गया था, कंपनी ने तब जानकारी दी थी कि लेटेस्ट ओएस प्राप्त करने वाला पहला स्मार्टफोन
Realme X50 Pro होगा। इस फोन को पहले से ही Realme UI 2.0 का प्रीव्यू वर्ज़न प्राप्त कर चुका है।
Realme UI 2.0 features
रियलमी यूआई 2.0 में डुअल मोड म्यूज़िक शेयर, कस्टमाइज़ेबल नोटिफिकेशन बार कलर्स और मल्टी डार्क मोड्स जैसे फीचर्स प्राप्त होंगे। इसके अलावा, यूज़र्स को ग्लोबल थीम फंक्शन का इस्तेमाल कर मैन इंटरफेस, शॉर्टकट बटन, नोटिफिकेशन बार और 24 अन्य इंटरफेस के लिए अपने खुद के रंगों इस्तेमाल करने का विकल्प होगा। साथ ही इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) फीचर दिया जाएगा, जो कि 5 थीम के साथ-साथ यूज़र्स को खुद के AOD पैटर्न क्रिएट करने की अनुमति देगा।
रियलमी यूआई 2.0 में ऐसे फीचर्स भी शामिल हैं जो डिजिटल वेलबींग को सक्षम करेंगे, जिसमें स्लीप कैप्सूल शामिल होंगे जो कि आपकी स्लीप साइकिल और डेली हेस्थ को ट्रैक करने में मदद करेगा। इसमें फ्लोटिंग विंडो फंक्शन भी प्राप्त होगा, जो कि यूज़र्स को एक साथ कई ऐप्स का इस्तेमाल करने में मदद करेगा।