Realme ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Realme P4x 5G लॉन्च कर दिया है, जिसकी तुलना Samsung Galaxy A17 5G और Vivo Y31 5G से हो रही है।
Realme P4x 5G vs Samsung Galaxy A17 5G vs Vivo Y31 5G
Photo Credit: Realme/Samsung/Vivo
Realme ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Realme P4x 5G लॉन्च कर दिया है, जिसकी तुलना Samsung Galaxy A17 5G और Vivo Y31 5G से हो रही है। Realme P4x 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा 5जी प्रोसेसर से लैस है। वहीं Samsung Galaxy A17 5G में ऑक्टा कोर Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Vivo Y31 5G में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर आता है। आइए Realme P4x 5G, Samsung Galaxy A17 5G और Vivo Y31 5G के बीच तुलना करके विस्तार से जानते हैं।
कीमत
Realme P4x 5G के 6GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये, 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं Samsung Galaxy A17 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। जबकि Vivo Y31 5G के 4GB+128GB वेरिएंट को 14,999 रुपये और 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 16,499 रुपये में पेश किया गया है।
डिस्प्ले
Realme P4x 5G में 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट है। जबकि Samsung Galaxy A17 5G में 6.7 इंच की फुल HD+ इनफिनिटी यू सुपर AMOLED डिस्प्ले आती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। जबकि Vivo Y31 5G में 6.68 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले आती है, जिसका रेजोल्यूशन 1608×720 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस है।
बैटरी बैकअप
Realme P4x 5G में 7000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Samsung Galaxy A17 5G में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी आती है। वहीं Vivo Y31 5G में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 6500mAh की बैटरी दी गई है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Realme P4x 5G में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है। जबकि Samsung Galaxy A17 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 पर काम करता है। जबकि Vivo Y31 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 के साथ आता है।
प्रोसेसर
Realme P4x 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा 5जी प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Samsung Galaxy A17 5G में ऑक्टा कोर Exynos 1330 प्रोसेसर आता है। जबकि Vivo Y31 5G में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा सेटअप
Realme P4x 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी एआई कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा आता है। इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है। जबकि Samsung Galaxy A17 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं Vivo Y31 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और f/3.0 अपर्चर के साथ 0.08 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस
Realme P4x 5G में 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। जबकि Samsung Galaxy A17 5G में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आता है। वहीं Vivo Y31 5G में 5G, ड्यूल 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट USB 2.0 शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी