Realme Note 50 होगा 23 जनवरी को लॉन्च, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा

Realme Note 50 फिलीपींस में 23 जनवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार है। Realme ने X पर नए स्मार्टफोन के आने की पुष्टि की।

विज्ञापन
Written by नित्या पी नायर, Edited by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 19 जनवरी 2024 14:39 IST
ख़ास बातें
  • Realme Note 50 फिलीपींस में 23 जनवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार है
  • इसे फिलीपींस में PHP 3,599 (लगभग 6,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा
  • Realme Note 50 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले होगा
Realme Note 50 फिलीपींस में 23 जनवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार है। Realme ने X पर नए स्मार्टफोन के आने की पुष्टि की। कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कई पोस्टर भी शेयर किए हैं, जिसमें स्मार्टफोन के डिजाइन, उसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है। साथ ही, हैंडसेट को एक रिटेलर वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है। Realme Note 50 को 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाले 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आने के लिए टीज गया है और यह IP54 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस होगा। Realme Note 50, Realme C51 का रीब्रांडेड वर्जन प्रतीत होता है।

चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड एक नए Note स्मार्टफोन लाइनअप को आने वाले मंगलवार, 23 जनवरी को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने वाला है। हालांकि, इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा पहले ही कर दिया गया है। कंपनी की ओर से Note सीरीज का यह पहला मॉडल फिलीपींस में PHP 3,599 (लगभग 6,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। अघोषित स्मार्टफोन वर्तमान में Shopee पर मिडनाइट ब्लैक और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में लिस्टेड है।

शेयर किए गए टीजर के अनुसार, Realme Note 50 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले होगा। इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP54-रेटेड बिल्ड होगा। इसकी मोटाई 7.99 mm है। इसके अलावा, Shopee लिस्टिंग के अनुसार, Realme Note 50 Android 13-आधारित Realme UI T वर्जन पर चलता है। हैंडसेट के डिस्प्ले में 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 560nits की पीक ब्राइटनेस होगी। 

स्मार्टफोन Unisoc T612 चिपसेट पर काम करेगा, जिसे 4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। लिस्टिंग फोन पर एक डुअल रियर कैमरा सेटअप का सुझाव देती है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर और एक सेकंडरी सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।

इसके अलावा, Note 50 को 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस 5,000mAh बैटरी के साथ लिस्ट किया गया है। इसका आयाम 167.7x76.67x7.99mm और वजन 186 ग्राम है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नित्या पी नायर को डिज़िटल ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: Bose, JBL और कई ब्रांड्स के ब्लूटूथ स्पीकर्स पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tesla की राइवल VinFast ने चेन्नई में खोला सबसे बड़ा शोरूम, जल्द शुरू करेगी EVs की बिक्री
  2. Amazon Great Freedom Festival Sale: Bose, JBL और कई ब्रांड्स के ब्लूटूथ स्पीकर्स पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  3. Apple की भारत में नए रिटेल स्टोर्स शुरू करने की तैयारी
  4. Amazon Great Freedom Festival Sale: JBL, Sony और कई ब्रांड्स के हेडफोन पर भारी डिस्काउंट
  5. WhatsApp पर बार-बार स्टोरेज भरने से हैं परेशान तो ये तरकीब देगी छुटकारा
  6. WhatsApp पर चैट कैसे करें लॉक, कोई नहीं पढ़ पाएगा आपके निजी मैसेज
  7. OnePlus Nord CE5, Honor 200 5G और iQOO Z10 5G जैसे 25 हजार रुपये वाले फोन Amazon सेल में हुए सस्ते
  8. कॉकरोच की कमर पर AI वाला बैग लगाकर इस देश ने बनाया जासूस, सेना की करेंगे मदद
  9. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  10. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.