Realme Note 1 : स्मार्टफोन ब्रैंड ‘रियलमी' (Realme) एक नई सीरीज लाने जा रहा है। यह रियलमी नोट सीरीज होगी। कंपनी के इस ऐलान के फौरन बाद Realme Note 1 के डिटेल्ड स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर एक यूजर ने यह जानकारी शेयर की है। ऑफिशियल प्रेजेंटेशन को आधार बनाया गया है, जिसमें फोन की लॉन्च डेट भी मेंशन की गई है। अगर कंपनी Realme Note 1 के नाम से स्मार्टफोन लॉन्च करती है, तो उसमें क्या कुछ खास होने की उम्मीद है, आइए जानते हैं।
एक्स पर यूजर @ThisGood15 ने यह
लीक शेयर किया है। उनके लीक में दावा है कि अपकमिंग रियलमी स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुलएचडी OLED डिस्प्ले होगा। इस फोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से पावर किया जाएगा। फोन में 5 हजार एमएएच की बड़ी बैटरी होगी, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
लीक्स से यह भी पता चलता है कि Realme Note 1 में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा। उसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रवाइड लेंस और 2 एमपी का मैक्रो लेंस होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
कहा जाता है कि अपकमिंग रियलमी फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा होगी। फोन की लॉन्च डेट को इस लीक में 24.1 लिखा गया है यानी डिवाइस इसी 24 जनवरी को पेश की जा सकती है। हालांकि इसकी संभावना कम ही लगती है। रियलमी से जुड़े इस लीक की शुरुआत इंडोनेशिया से हुई है। नई रियलमी सीरीज को सबसे पहले कहां लाया जाएगा, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। मुमकिन है कि इंडोनेशियाई बाजार में यह प्रॉडक्ट सबसे पहले दस्तक देगा।
कंपनी बहुत जल्द
Realme 12 Pro सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। 29 जनवरी को ग्लोबल लॉन्च की तैयारी है।