Realme बहुत जल्द भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इसे रियलमी की नारज़ाे सीरीज में लाया जाएगा। कई दिनों से Narzo 70 Pro 5G के बारे में जानकारी सामने आ रही है। हालांकि इसकी लॉन्च तारीख सामने नहीं आई है, पर एमेजॉन पर मौजूद लैंडिंग पेज से फोन की कुछ खूबियों का पता चला है। बताया गया है कि Realme Narzo 70 Pro 5G में डुअल-टोन फिनिश वाला ग्लास बैक दिया जाएगा। रियलमी का यह भी दावा है कि अपनी प्राइस रेंज में यह ग्लास डिजाइन वाला इकलौता स्मार्टफोन होगा।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अपकमिंग Narzo 70 Pro 5G के बैक साइड में टॉप पर बहुत बड़ा कैमरा मॉड्यूल है, जिसके अंदर लेंसों को फिट किया गया है। फोन का निचला हिस्सा लाइट कलर में है, जबकि टॉप हिस्से को उसी रंग से गहरा बनाया गया है।
यह भी कन्फर्म हो गया है कि Narzo 70 Pro 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा, जोकि Sony IMX890 सेंसर है। रियलमी के साथ सबसे बड़ी परेशानी प्री-लोडेड ऐप्स हैं। हालांकि इस बार वह दावा कर रही है कि नए स्मार्टफोन में 65 प्रतिशत कम ब्लोटवेयर होंगे।
फोन का फ्रंट फ्लैट डिस्प्ले वाला है। इसकी खूबियों को अभी तक छुपाकर रखा गया है। कयास हैं कि यह 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है, जो 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। नए रियलमी नारज़ो स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर लगाया जा सकता है। 5000 एमएएच की बैटरी इस डिवाइस में दी जा सकती है, जो 67 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
जैसे-जैसे इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट करीब आएगी, फोन की बाकी खूबियों का पता भी चलेगा। हर एक अपडेट हम आपके लिए लेकर आएंगे।