वनप्लस (Oneplus) के नॉर्ड स्मार्टफोन्स में ब्लास्ट या आग लगने की कई घटनाएं हमने पिछले दिनों पढ़ी थीं। इस बार खबरों में है रियलमी (Realme) का स्मार्टफोन। Realme Narzo 50A स्मार्टफोन में आग लगने की घटना सामने आई है। रिपोर्टों में बताया गया है कि यूजर ने सिर्फ 3 दिन पहले वह स्मार्टफोन खरीदा था। आग लगने की घटना के बाद उसने कंपनी तक अपनी शिकायत पहुंचाई, लेकिन उसे यह कहते हुए नकार दिया गया कि फोन में ब्लास्ट यूजर की गलती की वजह से हुआ है। पीड़ित यूजर ने कहा है कि वह अब कभी भी रियलमी का स्मार्टफोन नहीं खरीदेगा।
@Jack_oliverz नाम के एक
Twitter यूजर ने अपने साथ हुए वाकये को शेयर किया है। घटना इंडोनेशिया की बताई जा रही है। यूजर के मुताबिक, उसने पहली बार रियलमी का स्मार्टफोन खरीदा था। Realme Narzo 50A को खरीदे हुए उसे सिर्फ 3 दिन हुए थे। यूजर के मुताबिक, फोन उसके बैग में था और ब्लास्ट हो गया। यूजर ने इसकी शिकायत रियलमी इंडोनेशिया के ट्विटर हैंडल पर की। कंपनी की तरफ से जवाब आया कि यह सब यूजर की गलती से हुआ है। यूजर का दावा है कि उसके बैग में ऐसा कोई ज्वलनशील आइटम नहीं था, जिसकी वजह से फोन में आग लग जाए।
यूजर का कहना है कि वह कभी रियलमी का स्मार्टफोन नहीं खरीदेगा। फोन में आग लगने से उसका क्या हाल हुआ, इसकी तस्वीर भी पीड़ित ने शेयर की है। फोटो देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन में आग ऊपर की तरफ से लगी, जिसने काफी हद तक कैमरा डिपार्टमेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया। इंडोनेशिया में रियलमी यूजर के साथ हुई इस घटना को अभिषेक यादव ने भी रिट्वीट किया है। वह एक जाने-माने टिप्सटर हैं।
बात करें इस डिवाइस के फीचर्स की, तो Realme Narzo 50A के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की भारत में कीमत 11,499 रुपये है। इसका 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल 12,499 रुपये में आता है। Realme Narzo 50A में 6.5-इंच का HD+ (720x1,600 pixels) वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले मिलता है। फोन MediaTek Helio G85 चिपसेट पर काम करता है, जिसे ARM Mali-G52 GPU और 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। Realme Narzo 50A में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, f/2.4 अपर्चर के साथ ब्लैक एंड व्हाइट पोर्ट्रेट लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। Narzo 50A में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलती है।