Realme ने IFA 2020 टेक शो में पुष्टि कर दी थी कि जल्द ही Realme Narzo 20 सीरीज़ से पर्दा उठाया जाएगा। रियलमी नार्ज़ो 20 सीरीज़ Realme Narzo 10 सीरीज़ का फॉलोअप होगी, जो इस साल मई में लॉन्च हुई थी। हालांकि, पुरानी सीरीज़ में केवल दो Narzo 10A और Narzo 10 स्मार्टफोन शामिल थे, लेकिन लेटेस्ट लीक के अनुसार नई सीरीज़ में दो डिवाइस की जगह कंपनी तीन डिवाइस को लॉन्च करेगी। जी हां, टिप्सटर ने जानकारी देते हुए बताया कि रियलमी 20 सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन शामिल होंगे, जो हैं Realme Narzo 20A, Realme Narzo 20 और Realme Narzo 20 Pro। केवल डिवाइस के नाम ही नहीं, बल्कि टिप्सटर ने डिवाइस के कॉन्फिग्रेशन और कलर ऑप्शन का भी खुलासा किया है।
Gizmochina की
रिपोर्ट के अनुसार, @byhimanshu नामक टिप्सटर ने
ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि Realme Narzo 20 सीरीज़ में कंपनी तीन डिवाइस से पर्दा उठाएगी, वो डिवाइस हैं- Narzo 20A, Narzo 20 और Narzo 20 Pro। इसके अलावा, लीक से संकेत मिला है कि नार्ज़ो 20ए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा, जो 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। रियलमी नार्ज़ो 20 में 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेगा। इस सीरीज़ का तीसरा हाई-एंड डवाइस रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो होगा। लीक के अनुसार, यह 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।
टिप्सटर ने तीनों ही डिवाइस के कलर ऑप्शन की भी जानकारी लीक की है, जिसके मुताबिक नार्ज़ो 20ए और नार्ज़ो 20 दोनों ही स्मार्टफोन विक्ट्री ब्लू और ग्लोरी सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किए जाएंगे। जबकि हाई-एंड नार्ज़ो 20 प्रो स्मार्टफोन ब्लैक निंजा और व्हाइट नाइट कलर ऑप्शन में आएगा।
आपको बता दें, Narzo 10 और Narzo 10A के साथ रियलमी नार्ज़ो सीरीज़ की शुरुआत हुई थी। हालांकि, नार्ज़ो 10 और 10ए दोनों ही फ्रेश मॉडल नहीं बल्कि कंपनी के मौजूदा स्मार्टफोन के ही रीब्रांडेड वर्ज़न हैं। नार्ज़ो 10 फोन Realme 6i का रीब्रांडेड वर्ज़न है जो कि म्यांमार में लॉन्च किया गया था और नार्ज़ो 10ए Realme C3 का रीब्रांडेड वर्ज़न है, जो थाइलैंड में लॉन्च किया गया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नई सीरीज़ भी मौजूदा स्मार्टफोन का रीब्रांड वर्ज़न होगी या फिर यह पूरी ही नई सीरीज़ होगी।