Realme ने ऐलान किया है कि वह 25 मई को चीन में एक इवेंट आयोजित करने वाली है, जहां 8 नए प्रोडक्ट से पर्दा उठाया जाएगा। आपने बिल्कुल सही पढ़ा। कंपनी ने 8 नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की बात की है। इनमें से कुछ प्रोडक्ट का टीज़र चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर ज़ारी कर दिया गया है। पोस्टर से पता चलता है कि इवेंट में ट्रू वायरलेस ईयरबड्स, पावर बैंक, स्मार्टफोन और कुछ अलग प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे। अलग पोस्ट में रियलमी चाइना के सीएमओ झू ची चेज ने एक फोन के बैक पैनल की तस्वीर साझा की जिसका कोड नेम ‘ब्लेड रनर' है।
Weibo पर साझा किए गए पोस्टर में 25 मई तारीख का ज़िक्र है और लॉन्च का वक्त साढ़े 11 बजे बताया गया है। पोस्टर में तीन प्रोडक्ट नज़र आ रहे हैं- स्मार्टफोन, पावर बैंक और ट्रू वायरलेस ईयरबड्स। पोस्टर में नज़र आ रहे फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, वर्टिकल पोजीशन में। जबकि पावरबैंक में आम यूएसबी पोर्ट के अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। इसके अलावा बैटरी स्तर बताने के लिए एलईडी लाइट भी मौज़ूद हैं। प्रतीत होता है कि ईयरबड्स दिखने में ऐप्पल एयरपॉड्स जैसा है। संभव है कि ये ईयरबड्स
Realme Buds Air Neo ऊर्फ Realme Buds Neo हों, जिन्हें इस साल जनवरी में ताइवान में सर्टिफिकेशन मिला था।
Realme चाइना के सीएमओ ने रियलमी ब्रांड के अगले स्मार्टफोन की पहली तस्वीर साझा की है। इस हैंडसेट का कोडनेम “Blade Runner” है। इसमें ग्लॉसी ग्रे बैक पैनल है और चार कैमरे वर्टिकल पोजीशन में मौज़ूद हैं। फोन के पिछले हिस्से पर नीचे की तरफ बायीं ओर Realme की ब्रांडिंग है। पोस्ट के मुताबिक, फोन से 25 मई को पर्दा उठाया जाएगा।
कंपनी का दावा तो 8 प्रोडक्ट लॉन्च करने का है। ऐसे में ज़्यादातर प्रोडक्ट के बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध है। दूसरी तरफ, Realme X3 Super Zoom, Realme X3 और Realme TV कंपनी की भारतीय वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर लिस्ट किए गए हैं।