Realme का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT5 Pro जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकता है। इसके फीचर्स की जानकारी मिलनी शुरू हो गई है। TENAA सर्टिफिकेशन से यह पता चल चुका है कि अपकमिंग रियलमी फ्लैगशिप में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। एमोलेड डिस्प्ले इस फोन में दिया जा सकता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनैस कितनी होगी, यह इन्फर्मेशन खुद रियलमी की ओर से सामने आई है। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
वीबो (Weibo) पर रियलमी चाइना के CMO जू क्यूई चेज (Xu Qi Chase) ने बताया है कि GT5 Pro में 3000 nits की पीक ब्राइटनेस होगी।
उन्होंने कहा ना सिर्फ ब्राइटनैस बल्कि तमाम अपग्रेड्स के मामले में यह बेहतर होगा। स्क्रीन एक्सपीरियंस के मामले में यह बाकी फोन्स से उम्दा होगा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजॉलूशन 2780×1264 पिक्सल होगा। टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन पहले ही बता चुके हैं कि यह फोन अल्ट्रा-नैरो बॉर्डर वाली माइक्रो-कर्व्ड स्क्रीन के साथ आएगा।
जैसाकि हमने बताया इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। TENAA सर्टिफिकेशन से पहले ही पता चल गया है कि फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। रिपोर्टों पर भरोसा करें तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन) को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा 8MP का एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा।
फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की बात सामने आ रही है। 5000 एमएएच से ज्यादा की बैटरी इस डिवाइस में पैक की जा सकती है, जोकि 100 वॉट की सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस महीने डिवाइस को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि रियलमी की ओर से इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया गया है। डिवाइस के इंडिया लॉन्च के बारे में भी अभी जानकारी नहीं है।