Realme GT 5G स्मार्टफोन को पोस्टर साझा किया गया है, जिसमें जानकारी दी गई है कि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 3.5mm हेडफोन जैक से लैस होगा। रियलमी जीटी स्मार्टफोन 4 मार्च को लॉन्च किया जाएगा, जिसके फीचर लॉन्च से पहले कंपनी टीज़ कर रही है। इन्हीं में से एक पोस्टर में पुष्टि की गई है कि इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लैस होगा। रियलमी जीटी कंपनी का आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा, इसके अलावा यह पहला फोन होगा जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा। कंपनी ने इसके अलावा भी स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा की है।
Realme के आधिकारिक अकाउंट और कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Xu Qi Chase ने चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर कुछ पोस्टर्स
साझा किए हैं, जिनमें रियलमी जीटी के डिज़ाइन के इलावा संबंधित कुछ जानकारियां सार्वजनिक की गई हैं। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, फोन के आयतकार कैमरा मॉड्यूल में फ्लैश के साथ तीन कैमरा सेंसर्स वर्टिकली शामिल होंगे। फोन के बैक पर ब्लू ग्रेडिएंट पैनल दिया जाएगा, जबकि
रियलमी की ब्रांडिंग फोन के निचले पैनल पर मिलेगी।
Chase ने एक पोस्टर साझा किया है, जिसमें फोन के बैक पैनल को स्पष्ट देखा जा सकता है। फोन के निचले हिस्से पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया जा सकता है।
Realme ने रियलमी जीटी के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी वीबो पर साझा की है, जिसके मुताबिक फोन में यूएफएस 3.1 स्टोरेज और LPDDR5 रैम मौजूद होगी। कंपनी ने पुष्टि पहले ही कर दी थी कि फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ 4 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। 4 मार्च फोन के ग्लोबल लॉन्च की तारीख है।
Realme GT 5G specifications (expected)
फोन में 6.8 इंच (1,440x3,200 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो 160 हर्ट्ज़ डिस्प्ले मौजूद होगा। फोन में 125 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें 12 जीबी रैम और 128जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है। माना जा रहा है कि फोन में ग्लास बैक और लैदर ब्लैक वेरिएंट पेश किया जाएगा।