Realme GT 2 सीरीज़ को आज 20 दिसंबर को लॉन्च किया जाने वाला है। इस नई सीरीज़ के तहत Realme GT 2 Pro नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को लेकर कंफर्म कर दिया गया है कि यह टॉप-एंड स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें कई प्रीमियम फीचर्स मौजूद होंगे, जिनमें अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मौजूद है। रियलमी डीटी 2 प्रो स्मार्टफोन रेगुलर Realme GT 2 स्मार्टफोन के साथ दस्तक दे सकता है, जिसमें कुछ स्पेसिफिकेशन को छोड़कर बाकि सभी फीचर्स फ्लैगशिप फोन के समान हो सकते हैं।
Realme GT 2 series launch livestream details
Realme GT 2 सीरीज़ लॉन्च इवेंट की शुरुआत आज 20 दिसंबर को 9am UTC (भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30) बजे होगी। इस इवेंट का
लाइवस्ट्रीम कंपनी के फेसबुक और यूट्यूब पेज के जरिए किया जाएगा। आप नीचे इम्बेड वीडियो में भी लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं।
Realme GT 2 Pro price (expected)
हाल ही में लीक में जानकारी मिली थी कि
Realme GT 2 Pro फोन की कीमत CNY 4,000 (लगभग 47,700 रुपये) होगी। टिप्सटर का दावा था कि
Realme कंपनी इस फोन का स्पेशल वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत CNY 5,000 (लगभग 59,600 रुपये) होगी।
Realme GT 2 Pro specifications (expected)
पिछले महीने Realme ने रियलमी जीटी 2 प्रो की मौजूदगी को कंफर्म किया था। फोन को की सर्टिफिकेशन साइट्स द्वारा सर्टिफाइड भी किया जा चुका है, जिसमें China Compulsory Certification (3C) और US Federal Communications Commission (FCC) आदि शामिल है। रियलमी जीटी 2 प्रो को लेकर कहा जा रहा है कि यह भारत में पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
अन्य फीचर्स की बात करें, तो फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से
लैस होगा, जिसके साथ 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी। फोन में 6.8-इंच WQHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इसके अलावा, फोन फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।