Realme C11 स्मार्टफोन 30 जून को लॉन्च होगा, जिसका ऐलान खुद कंपनी ने मंगलवार को किया है। Realme ने अपने फेसबुक पोस्ट में आगामी स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह फोन नए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस होगा। लेकिन, इसके अलावा कंपनी ने इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, जाने-माने टिप्सटर ने इस फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी पेश कर दी है। टिप्सटर के अनुसार रियलमी सी11 स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, साथ ही इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा।
Realme C11 स्मार्टफोन लॉन्च की जानकारी Realme के मलेशिया फेसबुक पेज़ के द्वारा
सार्वजनिक की गई है। जिसमें बताया गया है कि रियलमी सी11 स्मार्टफोन मलेशिया में 30 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे लॉन्च किया जाएगा।
पिछले हफ्ते Realme ने यह भी
खुलासा किया था कि रियलमी सी11 स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस होगा। लेटेस्ट पोस्ट में रियलमी ने खुलासा किया कि यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 12एनएम प्रक्रिया का प्रयोग करता है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3 गीगाहर्ट्ज़ है।
Realme C11 specifications (expected)इसी दौरान जाने-माने टिप्सटर ने
दावा किया कि रियलमी सी11 स्मार्टफोन 6.5 इंच मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले से लैस होगा और इसमें डुअल-सिम कार्ड स्लॉट दिया जाएगा। इसके अलावा कथित तौर पर फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा, जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलेगा। टिप्सटर ने यह भी जानकारी दी कि फोन में 5,000 एमएएच बैटरी दी जाएगी और इसमें डुअल रियर कैमरा मौजूद होगा। रियर कैमरा मॉड्यूल में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। अटकले हैं कि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया जाएगा।
खबरों के अनुसार, रियलमी सी11 का मॉडल नंबर RMX2185 है। इसमें एंड्रॉयड 19 आधारित रियलमी यूआई दिया जाएगा।
यह साफ नहीं है कि स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। लेकिन, रियलमी 25 जून को भारत में
Realme X3 के साथ
Realme X3 SuperZoom लॉन्च करने वाली है। यह लॉन्च इवेंट दोपहर 12.30 बजे शुरू किया जाएगा। उम्मीद है कि इस दिन हमें रियलमी सी11 स्मार्टफोन की झलक देखने को मिल सकती है।