Realme 8i स्मार्टफोन के भारत लॉन्च को हाल ही में टीज़ किया गया था, वहीं अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि कंपनी का आगामी मिड-रेंज स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर से लैस होगा। इस जानकारी को Realme और MediaTek दोनों द्वारा सार्वजनिक किया गया है। Realme ने फिलहाल अपने आगामी स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है। पिछले महीने इस स्मार्टफोन के कथित रेंडर्स प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ ऑनलाइन लीक हुए थे। इस फोन में हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।
ट्विटर के जरिए
Realme और MediaTek ने
कंफर्म किया है कि आगामी Realme 8i फोन में हाल ही में
लॉन्च किया गया मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह नया प्रोसेसर 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, यह प्रोसेसर मीडियाटेक हाइपर इंज़न 2.0 लाइट के साथ आता है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें सीपीयू, जीपीयू और मैमोरी दी गई है। इन सब के अलावा, यह प्रोसेसर डुअल-सिम 4जी एसटीई कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
पिछले हफ्ते टिप्सटर Steve Hemmerstoffer (@onleaks) ने
Digit.in कॉलेब्रेशन के साथ रियलमी 8आई के कुछ आधिकारिक दिखने वाले रेंडर्स को साझा किया था। इसके साथ टिप्सटर ने फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सार्वजनिक की थी। जिसके मुताबिक, आगामी रियलमी मिड-रेंज फोन 6.59 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले से लैस होगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और सेल्फी के लिए होल-पंच कैमरा कटआउट दिया गया था। मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर को लेकर कहा जा रहा है कि यह 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल होगा। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। स्मार्टफोन 8.6mm मोटा और 194 ग्राम भारी होगा।
डिज़ाइन की बात करें, तो लीक रेंडर में फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ नज़र आया था, जिसमें आयतकार कैमरा मॉड्यूल फोन के पिछले लेफ्ट साइड कॉर्नर में स्थित दिखा था। फोन के बॉटम में 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकल ग्रिल मौजूद थी। रियलमी 8आई फोन में साइड-माउंटेडिड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है, जिसका डबल टैप पर पावर बटन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर को जगह दी गई है। वहीं, फ्रंट में डिस्प्ले पर तीन साइड में पतले बेजल्स और बॉटम में मोटे बेजल देखे जा सकते हैं।