Realme 6i को आज म्यांमार में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन मीडियाटेक Helio G80 चिपसेट के साथ आएगा। बता दें कि रियलमी 6आई इस चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। रियलमी 6आई में पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप और आगे वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच होगी, जिसमें सिंगल सेल्फी कैमरा होगा। स्मार्टफोन की खासियत एक बड़ी 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी होगी, जिसकी पुष्टि हाल ही में कंपनी ने अपने लॉन्च पोस्टर के जरिए की थी। यहां हम आपको Realme 6i की कीमत (अंदाजन), स्पेसिफिकेशन (अंदाजन) आदि की जानकारी दे रहे हैं।
Realme 6i: Price (expected), launch event details
रियलमी 6आई के मौजूदा
रियलमी 6 स्मार्टफोन की तुलना में सस्ता होने की उम्मीद है। याद दिला दें कि कंपनी ने Realme 6 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में लॉन्च किया है। इसका एक 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिनकी कीमत क्रमश: 14,999 रुपये और 15,999 रुपये है। फोन म्यांमार में उपलब्ध होगा और फिलहाल इसके भारत समेत अन्य बाजारों में उपलब्ध होने को लेकर कोई जानकारी नहीं है। Realme 6i को लोकल समयानुसार दोपहर 3 बजे (भारत में दोपहर 2 बजे) लॉन्च किया जाएगा। यह केवल ऑनलाइन इवेंट होगा, जो संभवतः
रियलमी म्यांमार फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीम हो सकता है।
Realme 6i: Specifications (confirmed)
रियलमी 6आई पहला फोन होगा, जो मीडियाटेक के नए चिपसेट हीलियो जी80 चिपसेट के साथ आएगा। इस प्रोसेसर में कोर्टेक्स-ए75 कोर हैं, जिनकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है और छह कोर्टेक्स-ए55 कोर हैं, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ हैं। Realme 6i में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 48-मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा 16-मेगापिक्सल का है। रियलमी 6आई में 18 वॉट क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच क्षमता की बड़ी बैटरी होने की भी पुष्टि हो चुकी है।
Realme 6i: Specifications (Expected)
गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, रियलमी 6आई में Android 10 पर आधारित ColorOS 7.0 दिया जा सकता है। फोन के डिस्प्ले को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। फोन की गीकबेंच लिस्टिंग में Realme 6i 4 जीबी रैम के साथ लिस्टेड देखा गया था। एफसीसी लिस्टिंग के अनुसार, रियलमी 6आई का आकार 164.4x75.4x9.0 मिलिमीटर होगा और इसका वज़न 195 ग्राम होगा। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ v5.0, 4जी एलटीई कनेक्टिविटी, एनएफसी, एफएम रेडियो और जीपीएस शामिल हो सकते हैं।