Realme 6i यूरोप में 199 यूरो (करीब 16,500 रुपये) कीमत में लॉन्च किए जा चुके Realme 6s का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं की रियलमी 6आई की कीमत भारत में भी इसी के आसपास होगी।
Realme C15 में 6,000mAh बैटरी दी जाएगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। रियलमी सी15 को इंडोनेशिया में 28 जुलाई को दोपहर 1 बजे स्थानीय समय (भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे) में लॉन्च किया जाएगा।
Flipkart के एक्सप्लोर प्लस पेज के मुताबिक, Realme 6i में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर होगा। यह चिपसेट गेमिंग के लिए बना है। लिस्टिंग में उस फोन की कुछ तस्वीरों का भी इस्तेमाल हुआ है।
Realme Narzo 10 और Realme Narzo 10A फोन ‘जनरेशन ज़ेड’ को टार्गेट करेगी और इसे क्रमशः Realme 6i और Realme C3 के रीब्रांडेड वर्ज़न के रूप में देखा जा रह है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि इन दोनों फोन को अब किस दिन लॉन्च किया जाएगा
Realme 6i की खासियत एक बड़ी 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी होगी, जिसकी पुष्टि हाल ही में कंपनी ने अपने लॉन्च पोस्टर के जरिए की थी। रियलमी 6आई की गीकबेंच लिस्टिंग में फोन को 4 जीबी रैम के साथ देखा जा चुका है।