जल्द ही Realme अपने नए स्मार्टफोन के साथ मार्केट में दस्तक दे सकती है। जनवरी में कंपनी ने Realme 5i पेश किया था, अब एक महीने के अंतराल में ही एक तस्वीर लीक होने के बाद Realme 6i को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। रियलमी 6आई की यह कथित तस्वीर FCC सर्टिफिकेशन से लीक हुई है। इस तस्वीर में RMX2040 मॉडल नंबर वाला Realme फोन कई एंगल में दिख रहा है। फोन के साथ उसके चार्जर और केबल की भी तस्वीर मौजूद है। इसके अलावा रियलमी 6आई में फ्रंट कैमरा को नॉच में जगह मिलने की उम्मीद है। पिछले हिस्से पर क्वाड कैमरा सेटअप के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर की झलक देखने को मिली है।
सर्टिफिकेशन पेज पर RMX2040 कोड नंबर के साथ स्मार्टफोन की 6 तस्वीरों का इस्तेमाल हुआ है। इन तस्वीरों से फोन का डाइमेंशन भी सार्वजनिक हुआ है। फोन के बायीं तरफ आपको वॉल्यूम रॉकर और सिम ट्रे के लिए जगह है। वहीं फोन के दायीं तरफ पावर बटन है। निचले हिस्से पर 3.5 एमएम हेडफोन जैक और चार्जिंग व डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा निचले हिस्से में स्पीकर ग्रिल भी है। चार्जर की लीक हुई तस्वीर 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की तरफ भी इशारा कर रही है। फोन का पिछला हिस्सा सफेद रंग का है। यहां 4 वर्टिकल रियर कैमरे दिए गए हैं। कैमरा मॉड्यूल के बगल में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। प्रतीत होता है कि कैमरा मॉड्यूल का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा।
FCC लिस्टिंग से पता चला है कि फोन ColorOS 7.0 पर काम करेगा। बैटरी 5,000 एमएएच की होगी।
रियलमी 6आई का डाइमेंशन 164.4x75.4x9.0 मिलीमीटर और वज़न 195 ग्राम होगा। इस फोन में ब्लूटूथ 5.0, 4जी कनेक्टिविटी, एनएफसी, एफएम रेडियो और जीपीएस जैसी कई अन्य सुविधाएं भी होगीं।
पुरानी रिपोर्ट्स की मानें तो Realme 6 को सिंगापुर के
IMDA डेटाबेस पर लिस्ट किया गया था। इस फोन का मॉडल नंबर RMX2001 है। इसी मॉडल नंबर के साथ एक हैंडसेट को वाई-फाई अलायंस की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया था। यहां पर मीडियाटेक हेलियो जी90टी प्रोसेसर का ज़िक्र था। यह भी कहा गया था कि फोन एंड्रॉयड 10 पर अधारित होगा।
अब साफ हो गया है कि कंपनी अपनी रियलमी 6 सीरीज़ में Realme 6 pro के अलावा दो और फोन लाएगी। ये
रियलमी 6 और रियलमी 6आई हैं। दूसरी तरफ, फोन के नाम और लॉन्च की तारीख को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। सिर्फ इतनी उम्मीद है कि फोन को 2020 की पहली तिमाही में उतारा जाएगा।