Realme 5 और Realme 5s को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है। यह अपने साथ दिसंबर 2019 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच लेकर आता है। दोनों फोन के लिए लाए गए अपडेट पुरानी कमियों को दूर करते हैं और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं। हम आपको नोटिफिकेशन मिलते ही इस अपडेट को डाउनलोड करने का सुझाव देंगे। रियलमी 5 और रियलमी 5एस के लिए जारी किए गए गए अपडेट का वर्ज़न नंबर RMX1911EX_11_A.23 है। रियलमी 5 को बीते साल अगस्त महीने में भारत में लाया गया था। इसके बाद नवंबर में रियलमी 5एस को भारत लाया गया।
Realme ने
अपने फोरम पर Realme 5 और Realme 5s स्मार्टफोन के लिए अपडेट लाने की
जानकारी दी। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, यह अपडेट अपने साथ दिसंबर 2019 का सिक्योरिटी पैच लेकर आता है। कुछ कमियां दूर होती हैं और सिस्टम स्टेब्लिटी बेहतर होती है। रियलमी ने बताया है कि यह ओटीए अपडेट है इसे फेज के आधार पर रोलआउट किया जाएगा। यानी हर डिवाइस तक अपडेट को पहुंचने में थोड़ा वक्त लगे।
कंपनी ने बताया है, “ओवर द एयर अभी चुनिंदा यूज़र्स के लिए रोलआउट हुआ है। कोई कमी नहीं रहने पर आने वाले दिनों में इसे धीरे-धीरे हर स्मार्टफोन के रिलीज कर दिया जाएगा।”
अगर आपको नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो आप सेटिंग्स में जाकर इसकी जांच मैनुअली कर सकते हैं। हम आपको अपडेट वाई-फाई कनेक्शन पर डाउनलोड करने का सुझाव देंगे। इसके साथ फोन को चार्ज रखना ना भूलें।
रियलमी 5 और
रियलमी 5एस के लिए जारी किया गया अपडेट 2.55 जीबी का है। कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर अपडेट का मैनुअल डाउनलोड लिंक को उपलब्ध करा दिया है। यूज़र्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं और सिंपल मोड या रिकवरी मोड के ज़रिए इंस्टॉल कर सकते हैं।
रियलमी 5 और रियलमी 5एस के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं। दोनों फोन में मुख्य अंतर क्वाड कैमरा सेटअप के प्राइमरी सेंसर का है। Realme 5s चार रियर कैमरे के साथ आता है, इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। वहीं, रियलमी 5 के क्वाड कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। रियलमी 5 की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि रियलमी 5एस का दाम 9,999 रुपये से शुरू होता है।