Realme भारतीय बाजार में 8 जून को Realme 11 Pro सीरीज स्मार्टफोन्स को पेश करने वाली है। अब कंपनी ने एक नई घोषणा की है। Realme 11 Pro सीरीज में
Realme 11 Pro 5G और
Realme 11 Pro+ 5G शामिल हैं। यहां हम आपको रियलमी 11 प्रो सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। आइए नजर डालते हैं इन आगामी फोन के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं।
पहले बताया गया था कि इन स्मार्टफोन्स के प्री-ऑर्डर करने पर कथित तौर पर Realme Watch 2 Pro कॉम्प्लीमेंट्री
मिलेगी। Realme ने अब ऑफिशियल अर्ली एक्सेस सेल की तारीख और Realme 11 Pro सीरीज स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स का खुलासा किया है। Realme ने ट्विटर पर घोषणा की है कि अर्ली एक्सेस सेल के तहत ग्राहकों को क्या कुछ दिया जाएगा।यह स्पेशल सेल ग्राहकों इसके फीचर्स और कीमतों को देखने के बाद स्मार्टफोन को प्री-बुक करने की सुविधा देगी। अर्ली एक्सेस सेल विंडो 8 जून को रात 8 बजे से दो घंटे के लिए खुली रहेगी।
Realme 11 Pro 5G सीरीज ऑफर के तहत ग्राहक HDFC Bank और SBI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट
डिस्काउंट पर सकते हैं। इसके अलावा रियलमी उन लोगों के लिए 1,500 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी प्रदान कर रहा है, जिनके पास उपरोक्त बैंकों के कार्ड नहीं हैं। हालांकि ब्रांड ने अभी तक कंफर्म नहीं किया है, लेकिन प्री-ऑर्डर करने पर 4,499 रुपये वाली Realme Watch 2 Pro फ्री में मिलने की उम्मीद है।
Realme 11 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
Realme ने चीन में Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को
लॉन्च किया था। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन Dimensity 7050 पर काम करता है। Realme 11 Pro में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज दी गई है। Realme 11 Pro+ में 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज का ऑप्शन है। ये दोनों ही स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करते हैं।
Realme 11 Pro में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme 11 Pro+ में OIS के साथ 200 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइडर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Realme 11 Pro में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है तो वहीं Pro+ में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए दोनों फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।