Realme की ओर से Realme 10 सीरीज के दो स्मार्टफोन मॉडल्स Realme 10 और Realme 10 Pro+ जल्द ही लॉन्च किए जा सकते हैं। सीरीज के लॉन्च से पहले इसके बारे में डिटेल्स आदि लीक होने लगे हैं। हाल ही में एक टिप्स्टर ने भी इसके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। टिप्स्टर ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें फोन का पोस्टर देखने में ऑफिशिअल पोस्टर जैसा ही लग रहा है। फोन को ब्लैक और ब्लू कलर्स में देखा जा सकता है और रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिखाई दे रहा है। इसमें कहा गया है कि फोन के अंदर मीडियाटेक प्रोसेसर होगा।
Realme 10 सीरीज को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। सीरीज के बारे में हाल ही में एक पोस्टर सामने आया है जो बिल्कुल अधिकारिक पोस्टर जैसा लग रहा है। इस में सीरीज के फोन्स के कलर, डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस का भी जिक्र किया गया है। इसे टिप्स्टर Whylab ने चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर
शेयर किया है। पोस्टर में लिखा गया है कि सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। Realme 10 में MediaTek Helio G99 SoC होने की बात कही गई है जबकि Realme 10 Pro+ में MediaTek Dimensity 1080 SoC मेंशन किया गया है।
Realme 10 सीरीज का लेटेस्ट अपडेट कहता है कि फोन को ब्लैक और ब्लू कलर्स में लॉन्च किया जाएगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। Realme 10 में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होने की बात कही गई है। जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी देखने को मिल सकता है। वहीं, Realme 10 Pro+ में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल होने की बात कही गई है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
रियलमी 10 की बैटरी कैपिसिटी को लेकर भी एक लीक सामने आया था। उसके बाद इसी सीरीज के फोन को
गीकबेंच पर भी लिस्टेड देखा गया था।
इस सीरीज को लेकर आए एक हालिया लीक में सामने आया था कि Realme 10 में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इसे क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक कलर्स में लॉन्च किया जा सकता है। Realme 10 Pro+ में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। इसे डार्क मैटर, हाइपरस्पेस और नेबुला ब्लू शेड्स में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 5,000mAh बैटरी देखने को मिल सकती है।