Realme 10 को लेकर अफवाहों का दौर जोर पकड़ने लगा है। कंपनी ने सीरीज के लॉन्च की पुष्टि अगले साल के लिए की है, लेकिन इस सीरीज को लेकर लीक्स का सिलसिला लगातार जारी है। इसके अलावा विभिन्न सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर फोन के लिस्ट होने की खबरें आ रही हैं। Realme 10 को अब गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। Realme 10 में MediaTek Helio G99 SoC होने की बात सामने आई है। साथ ही, इस फोन में 8GB तक रैम लिस्टेड देखी गई है।
Realme 10 को मॉडल नम्बर RMX3630 के साथ गीकबेंच डेटाबेस में
लिस्टेड देखा गया है। फोन में मीडियाटेक हीलिओ जी99 प्रोसेसर भी होगा जिसके साथ Mali-G57 GPU भी होगा। लिस्टिंग में फोन के अंदर 8GB तक रैम भी बताई गई है। इस लिस्टिंग के अनुसार, फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 के साथ आ सकता है। फोन के लिए कंपनी ने अगले साल लॉन्च की घोषणा की है। इसका मतलब है कि अगर फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 के साथ आ रहा है तो इसमें लॉन्च के बहुत जल्द बाद ही एंड्रॉयड 13 भी अपडेट होगा।
रियलमी ने फोन की लॉन्च डेट या महीने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हो सकता है कि फोन के साथ एंड्रॉयड 13 वर्जन भी देखने को मिले। फोन का परफॉर्मेंस स्कोर सिंगल कोर के लिए 483 पॉइंट्स है और मल्टी कोर के लिए 1668 पॉइंट्स है। फोन में एंट्री लेवल प्रोसेसर है। बहुत संभव है कि यह बजट सेग्मेंट में ही लॉन्च होगा। इससे पहले फोन को IS, NBTC, EEC और Indonesia Telecom पर भी स्पॉट किया जा चुका है। इन सर्टिफिकेशंस साइट्स में फोन की बैटरी कैपिसिटी भी सामने आई है जो कि 5000एमएएच होगी।
Realme 10 के बारे में अभी बहुत अधिक जानकारी पुख्ता तौर पर सामने नहीं आई है। लेकिन उपलब्ध स्पेसिफिकेशंस से इतना तो साफ हो जाता है कि यह फोन एंट्री लेवल सेग्मेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 10 हजार रुपये के आसपास रह सकती है। आने वाले दिनों में फोन को लेकर कुछ और डिटेल्स भी सामने आ सकती हैं। चूंकि सर्टिफिकेशन साइट्स पर फोन लिस्ट किया जा रहा है, इसलिए इसका लॉन्च भी अब बहुत दूर नहीं कहा जा सकता है।