POCO की बहुचर्चित स्मार्टफोन सीरीज POCO X7 के लॉन्च से पहले प्राइस के बारे में जानकारी लीक हो गई है। ग्लोबल लॉन्च से पहले कंपनी ने अधिकारिक रूप से इसके कई स्पेसिफिकेशंस कंफर्म कर दिए हैं। ग्लोबल मॉडल्स में MediaTek Dimensity 8400 Ultra जैसा पावरफुल चिपसेट होगा। डिवाइसेज में 6000mAh तक की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। 90W तक फास्ट चार्जिंग इनमें दी गई है। अब इन स्मार्टफोन्स के ग्लोबल प्राइस भी लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं किस कीमत में लॉन्च हो सकते हैं अपकमिंग पोको स्मार्टफोन्स।
POCO X7 और X7 Pro का ग्लोबल लॉन्च कंपनी ने कंफर्म कर दिया है। Poco X7 सीरीज के ये फोन 9 जनवरी को लॉन्च होंगे। लॉन्च से पहले प्राइसिंग का खुलासा भी हो गया है। टिप्स्टर ने सुधांशु अम्भोरे ने इनकी प्राइसिंग का खुलासा किया है। टिप्स्टर के मुताबिक, POCO X7 5G दो कंफिग्रेशन में आ सकता है। इसमें पहला वेरिएंट 8GB + 256GB के साथ होगा जिसकी कीमत EUR 299 (लगभग 26,400 रुपये) हो सकती है। दूसरा वेरिएंट 12GB + 512GB के साथ होगा जिसकी कीमत EUR 349 (लगभग 30,800 रुपये) हो सकती है।
POCO X7 Pro में तीन कंफिग्रेशन देखने को मिल सकते हैं। पहला वेरिएंट 8GB + 256GB के साथ होगा जिसकी कीमत EUR 369 (लगभग 32,500 रुपये) हो सकती है। दूसरा वेरिएंट 12GB + 256GB के साथ होगा जिसकी कीमत EUR 399 (लगभग 35,000 रुपये) हो सकती है। और तीसरा वेरिएंट 12GB + 512GB के साथ होगा जिसकी कीमत EUR 429 (लगभग 38,000 रुपये) हो सकती है।
POCO X7 में MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इस फोन में 5110mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है जिसमें 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
Poco X7 Pro का प्रोसेसर इसका बड़ा हाइलाइट है जिसने AnTuTu पर 1.7 मिलियन पॉइंट्स से ज्यादा का स्कोर किया है। यह चिपसेट 4nm प्रोसेस पर बना है। कंपना का दावा है कि अपने सेग्मेंट में यह फोन अबतक का सबसे पावरफुल फोन बनकर लॉन्च होगा। फोन में LPDDR5x RAM होगी और UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट होगा।
Poco X7 Pro में एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम देखने को मिलेगा जिसे कंपनी ने Ultra-Thin 3D IceLoop System का नाम दिया है। इसमें 5,000mm² स्टेनलैस स्टील वेपर चैम्बर दिया गया है। हैवी यूज में भी यह फोन को कूल रखने के लिए सक्षम बताया गया है। फोन HyperOS 2 पर रन करेगा। इसमें खास फीचर WildBoost Optimization 3.0 के नाम से दिया गया है जो फोन की ऑवरऑल परफॉर्मेंस, ग्राफिक्स, कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा।
हालिया लीक्स के अनुसार फोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले आ सकता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है। इसमें रियर में 50MP डुअल कैमरा सेटअप आ सकता है। फोन 90W फास्ट चार्जिंग से भी लैस होकर आ सकता है।