शाओमी (Xiaomi) के इंडिपेंडेंट ब्रैंड के तौर पर काम कर रहे
पोको (Poco) का नया स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। यह Poco X6 सीरीज होगी, जिसके तहत Poco X6 5G और Poco X6 Pro 5G को लॉन्च किया जा सकता है। ऐसी भी खबरें हैं कि कंपनी Poco M6 Pro के 4G वेरिएंट पर काम कर रही है। तीनों ही स्मार्टफोन के रेंडर अब सामने आए हैं। इससे फोन्स के डिजाइन और कलर ऑप्शंस की जानकारी मिल रही है। हालांकि ऑफिशियल तौर पर अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं है।
91 मोबाइल्स की
रिपोर्ट के अनुसार, Poco X6 5G को ब्लैक, ब्लू और वाइट शेड्स में लाया जाएगा। Poco X6 Pro 5G को ब्लैक, ग्रे और येलो कलर्स में लिया जा सकेगा। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ही फोन 12 जीबी तक रैम सपोर्ट करेंगे और अधिकतम 512 जीबी इन बिल्ट स्टाेरेज इनमें होगा।
बात करें Poco X6 की तो इस डिवइस को कुछ सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी देखा गया है। यह फोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर भी दिखा था। बीते दिनों पोको इंडिया के हेड Himanshu Tandon ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में एक इमेज शेयर की थी, जिसके कैप्शन में क्रिसमस की ग्रीटिंग्स और कुछ नया पेश करने की जानकारी दी गई थी। माना जाता है कि वह Poco X6 सीरीज हो सकती है।
मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा है कि Poco X6 5G और X6 Pro 5G फोन चीन में लॉन्च हो चुके Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi K70e के रीब्रैंड वर्जन होंगे। पोको X6 Pro 5G में 67W की फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।
कंपनी ने पिछले महीने भारत में
Poco C65 को लॉन्च किया था। यह बजट कैटिगरी में आने वाला फोन है। फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। Poco C65 के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। फोन को Black, Blue, जैसे कई कलर्स में पेश किया गया है।