Poco X5 सीरीज कंपनी जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इसके बारे में लीक्स के अलावा सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी अपडेट मिल रहे हैं। अब इस सीरीज के मॉडल्स को मलेशिया की स्टैंडर्ड एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इससे पहले यह एफसीसी, बीआईएस और आईएमईआई वेबसाइट पर भी स्पॉट की जा चुकी है। सीरीज में Poco X5 5G और Poco X5 Pro 5G को लॉन्च किया जा सकता है। वनिला मॉडल में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होने के साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा भी इसके बारे में कई जानकारी यहां पर सामने आती हैं।
Poco की अपकमिंग X5 सीरीज को मलेशिया की स्टैंडर्ड एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। इसमें एक पोको फोन को मॉडल नम्बर 22111317PG के साथ मेंशन किया गया है। इससे संकेत मिलता है कि जल्द ही यह फोन मलेशिया में लॉन्च किया जा सकता है। गिजमोचाइना की एक
रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन को भारत की बीआईएस सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है जिसमें इसका मॉडल नम्बर 22111317PI मेंशन था। इसके बारे में ये भी कहा जा रहा है कि यह फोन Redmi Note 12 5G का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
Poco X5 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस
फोन के वनिला मॉडल में 6.67 इंच का फुलएचडी एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर रन करेगा। इसमें Snapdragon 4 Gen 1 SoC दिया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में 48MP के मेन सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा देखने को मिल सकता है जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग के साथ देखने को मिल सकती है।
Poco X5 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस
Poco X5 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जिसका साइज अभी तक अनुमानित नहीं है। इसमें Snapdragon 778G+ चिपसेट या फिर Snapdragon 782G चिप देखने को मिल सकता है। फोन को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च होने की बात कही जा रही है। इसमें पांच 5जी बैंड्स n5, n7, n38, n41, n77 और n78 देखने को मिल सकते हैं। इसमें 5000mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग के साथ देखने को मिल सकती है।