Poco भारतीय बाजार में Poco M7 Pro 5G और Poco C75 5G को 17 दिसंबर को लॉन्च करने वाला है। ये दोनों फोन शानदार फीचर्स से लैस हैं जो मिड रेंज और कम बजट के स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को नया अनुभव देने के लिए तैयार है। Poco ने हाल ही में इन दोनों स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। यहां हम आपको Poco M7 Pro 5G और Poco C75 5G के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Poco M7 Pro 5G Specifications
Poco M7 Pro 5G को फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 सेंसर है। यह कैमरा सेगमेंट के सबसे बड़े f/1.5 अपर्चर से लैस है, जो लो लाइट में फोटोग्राफी को बेहतर करता है। यूजर्स किसी भी लाइट कंडीशन में वाइब्रेंट, डिटेल के साथ इमेज कैप्चर कर सकते हैं, जो इसे लाइफ के महत्वपूर्ण पलों को कैप्चर करने के लिए बेस्ट बनाता है। इसके अलावा Poco M7 Pro 5G एक कंप्रेंसिव AI सूट से लैस है, जिसमें AI जूम और AI नाइट मोड शामिल है। ये इंटेलीजेंट फीचर्स आसान फोटो एडिटिंग की सुविधा प्रदान करते हैं, जिससे यूजर्स फोटो को बेहतर बना सकते हैं, गैर जरूरी चीजों को हटा सकते हैं और बेहतर फोटो पा सकते हैं।
Poco C75 5G Specifications
Poco C75 5G दमदार परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी वाले यूजर्स के लिए तैयार किया गया है। यह Snapdragon 4s Gen 2 4nm प्रोसेसर से लैस है जो कि अपने सेगमेंट में ऐसा इकलौता प्रोसेसर है। C75 5G में 4GB वर्चुअल एक्सपेंशन समेत 8GB तक रैम का सपोर्ट करता है और 128GB तक एक्सटेंडेबल स्टोरेज प्रदान करता है। इसमें अन्य फीचर्स जैसे कि माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एमआईयूआई डायलर शामिल हैं। ब्रांड फोन के साथ दो साल के ओएस अपग्रेड और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करेंगे। यह करीब 7 हजार रुपये की कीमत वाला एक एंट्री-लेवल 5G फोन होगा।
Poco M7 Pro 5G और Poco C75 5G यूनिक फीचर्स प्रदान करते हैं। M7 Pro 5G अपने एडवांस सेंसर और अपर्चर के साथ फोटोग्राफी को बेहतर बनाता है, जो AI बेस्ड फीचर्स के साथ फोटो को कैप्चर करने और एडिट करने को आसान बनाता है। वहीं C75 5G एक पावरफुल प्रोसेसर और स्टोरेज के साथ हाई परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी प्रदान करता है। Poco के ये नए स्मार्टफोन कई फीचर्स प्रदान करते हैं, जिसमें फोटो क्लिक करने से लेकर डेली के टास्क शामिल हैं। दोनों मॉडल ने अपने-अपने सेगमेंट में नए स्टैंडर्ड तैयार किए हैं, जिससे ये यूजर्स के लिए बेहतर ऑप्शन बनेंगे।