• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Poco M7 5G फोन Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट, 6GB रैम के साथ भारत में 3 मार्च को होगा लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत?

Poco M7 5G फोन Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट, 6GB रैम के साथ भारत में 3 मार्च को होगा लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत?

Flipkart ने अभी अपने प्लेटफॉर्म पर Poco M7 5G के लिए एक माइक्रोसाइट लाइव कर दी है, जो इसकी फ्लिपकार्ट पर उपलब्धता की पुष्टि करता है।

Poco M7 5G फोन Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट, 6GB रैम के साथ भारत में 3 मार्च को होगा लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत?

Photo Credit: Poco

ख़ास बातें
  • Poco M7 5G भारत में 3 मार्च को दोपहर 12:00 बजे (IST) लॉन्च होगा
  • हैंडसेट में सर्कुलर शेप रियर कैमरा आइलैंड मिलेगा
  • इसे लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में दिखाया गया है
विज्ञापन
पिछले कुछ महीनों से Poco M7 5G सुर्खियों में बना हुआ था। इसके जल्द लॉन्च के कयास लगाए जा रहे थे, क्योंकि स्मार्टफोन को मॉडल नंबर 24108PCE2I के साथ एक के बाद एक कई सर्टिफिकेशन डेटाबेस में देखा जा चुका था। अब, Poco ने आधिकारिक रूप से इसके लॉन्च की तारीख पर मोहर लगा दी है। ऐसा भी माना जा रहा था कि अपकमिंग Poco फोन Redmi 14C 5G का रीबैज होगा। यह भी कहा गया है कि Poco इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर भारत में लॉन्च करेगी, यानी इसे ग्लोबल मार्केट में पेश नहीं किया जाएगा। हालिया Google Play Console लिस्टिंग से इशारा मिला था कि इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट, कम से कम 4GB रैम और 720 x 1640 पिक्सल रिजॉल्यूशन व 320 dpi (xhdpi) डेंसिटी वाला डिस्प्ले पैनल मिलेगा।

मंगलवार, 25 फरवरी को Poco ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर Poco M7 5G के भारत में 3 मार्च को दोपहर 12:00 बजे (IST) लॉन्च किए जाने की जानकारी दी। ब्रांड द्वारा शेयर किए गए टीजर पोस्टर से पता चलता है कि हैंडसेट में सर्कुलर शेप रियर कैमरा आइलैंड मिलेगा। इसे लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में दिखाया गया है। ऐसी संभावना है कि कंपनी फोन को कुछ अन्य रंगों में भी पेश करे। पोस्टर यह भी पुष्टि करता है कि Poco M7 5G की भारत में कीमत 10,000 रुपये से कम होगी।

Poco M7 5G में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट होगा। इसमें 12GB रैम (6GB टर्बो रैम सहित) मिलेगी। Flipkart ने अभी अपने प्लेटफॉर्म पर इस स्मार्टफोन मॉडल के लिए एक माइक्रोसाइट लाइव कर दी है, जो इसकी फ्लिपकार्ट पर उपलब्धता की पुष्टि करता है।

फिलहाल इसके अलावा, स्मार्टफोन की अन्य जानकारियों को पर्दे के पीछे रखा गया है। हाल ही में इसे Google Play Console पर देखा गया था। यहां फोन मॉडल नंबर '24108PCE2I' के साथ लिस्टेड था। इस लिस्टिंग ने अभी फोन में समान Qualcomm चिपसेट शामिल होने की ओर इशारा दिया था, जिसमें दो ARM Cortex-A78 कोर और छह ARM Cortex-A55 कोर हैं, जो क्रमश: 2.2GHz और 1.95GHz पर क्लॉक्ड होंगे। इस चिपसेट को Qualcomm के Adreno 613 GPU के साथ जोड़ा गया है, जो 955MHz पर क्लॉक्ड होगा।

लिस्टिंग में फोन का फ्रंट डिजाइन भी देखने को मिला था। इससे पता चला था कि Poco M7 5G में फ्लैट डिस्प्ले होगा, जिसके टॉप-सेंटर में होल-पंच कटआउट होगा। तीन तरफ के बेजल्स पतले लगते हैं, लेकिन चिन थोड़ा मोटा होगा। वहीं, लेटेस्ट टीजर पोस्टर दिखाता है कि फोन के रियर में एक बड़ा सर्कुलर कैमरा आइलैंड होगा, जिसमें चार सर्कुलर स्पेस में से दो में कैमरा सेंसर और एक में LED फ्लैश यूनिट होगा।

एक रिपोर्ट ने यह भी इशारा दिया था कि इसे Redmi 14C 5G के रीब्रांडेड वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। उस समय इसे कोडनेम flame_p के साथ देखा गया था, क्योंकि flame कोडनेम Redmi 14R और Redmi 14C 5G से जुड़ा है, तो p अक्षर को Poco के साथ जोड़ा गया था।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme 15 Pro 5G कल होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का Sony प्राइमरी कैमरा 
  2. भारत में बिजनेस के 11 वर्ष पूरे होने पर दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी Redmi
  3. Moto G86 Power में मिलेगी 6,720mAh की दमदार बैटरी, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  4. आपको बदलने की जरूरत नहीं, अब रोबोट खुद बदलेगा अपनी बैटरी; यहां देखें वीडियो
  5. अब Rs 2 हजार के फीचर फोन में भी मिलेगा AI, itel ने लॉन्च किया Super Guru 4G Max
  6. Upcoming Electric Cars in India: 2025 में भारत में धमाल मचाएंगी Maruti से VinFast तक ये नई इलेक्ट्रिक कारें
  7. Infinix Smart 10 इस सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 6.67 इंच डिस्प्ले, Flipkart पर होगी बिक्री
  8. इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस कैसे करें चेक, स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी
  9. स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए नई पार्टनरशिप कर सकती है Nokia
  10. Realme Narzo 80 Lite 4G हुआ 6300mAh बैटरी, 13MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »