Poco M2 Pro पर कोडनेम "gram" के साथ काम चल रहा है। हाल ही में स्मार्टफोन को नए लॉन्च किए गए Mi 10 5G के साथ Xiaomi India के RF एक्सपोज़र पेज पर स्पॉट किया गया था और अब स्मार्टफोन को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। ऐसा प्रतित होता है कि पोको एम2 प्रो पोको ब्रांड का आगामी फ्लैगशिप नहीं होगा। बजाय इसके यह Poco X2 के बाद अब ब्रांड का एक और नया मिड-रेंज स्मार्टफोन हो सकता है। Poco M2 Pro में Redmi Note 9 Pro से मेल खाते फीचर्स की जानकारी मिली है, जिसे Xiaomi ने मार्च में भारत में लॉन्च किया था।
XDA Developer ने अपनी
रिपोर्ट में प्लेटफॉर्म के फोरम से जुड़े सदस्यों का हवाला देते हुए बताया है कि मॉडल नंबर M2003J6CI और कोडनेम gram के साथ Poco M2 Pro पर तेज़ी से काम चल रहा है। यहां दिया गया मॉडल नंबर रेडमी नोट 9 प्रो के मॉडल नंबर M2003J6A1 से काफी मेल खा रहा है। XDA फोरम के सदस्यों में से एक ने एक मॉडल का फर्मवेयर भी देखा है, जिसका कोडनेम "gram_in_global" था। यह अघोषित पोको फोन का भारत वेरिएंट हो सकता है।
यह बताया गया है कि Poco M2 Pro के कोडनेम 'gram' के कुछ हिंट
Redmi Note 9 Pro के स्रोत कोड और फर्मवेयर में दिखाई देते हैं। यह इशारा करता है कि दोनों स्मार्टफोन में कुछ समानताएं देखी जा सकती है। इसके अलावा यह माना जाता है कि रेडमी नोट 9 प्रो और नए पोको फोन में एक ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट भी होगा।
इससे पहले भी हम पोको ब्रांड के स्मार्टफोन को शाओमी के स्मार्टफोन के रीब्रांड के रूप में देख चुके हैं। उदाहरण के लिए,
Poco X2 स्मार्टफोन
Redmi K30 का
रीब्रांड है। ऐसा हो सकता है कि हार्डवेयर में थोड़े बदलावों के साथ पोको एम2 प्रो भी लॉन्च हो।
पोको एम2 प्रो को लेकर फिलहाल पोको ने किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की है। हालांकि फोन के Xiaomi इंडिया साइट के RF एक्सपोज़र पेज पर लिस्ट होने के बाद से यह संभावना बनी हुई है कि ब्रांड जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।