Made by Google 2025: Pixel 10 सीरीज से लेकर स्मार्टवॉच तक, क्या-क्या होगा लॉन्च और कहां देखें इवेंट को लाइव? यहां जानें

Gadgets 360 भी उस दिन Made by Google इवेंट के लिए अपना लाइव ब्लॉग शुरू करेगा, जहां आप पल-पल की डिटेल्स हासिल कर सकेंगे।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 18 अगस्त 2025 15:50 IST
ख़ास बातें
  • Google Pixel 10 Series लॉन्च 20 अगस्त को Made by Google इवेंट में
  • Pixel 10, 10 Pro, 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold से उम्मीदें
  • साथ में Pixel Buds 2a और Pixel Watch 4 की भी एंट्री

Google Pixel 10 Pro XL के इस साल बड़े अपग्रेड्स के साथ आने की उम्मीद है।

Photo Credit: Google

Google का “Made by Google” इवेंट 20 अगस्त को रात 10:30 बजे (IST) लाइव होगा, जिसकी ऑफिशियल स्ट्रीम YouTube पर और Google Store के लैंडिंग पेज पर उपलब्ध रहेगी। इस बार फोकस सिर्फ एक-आध गैजेट नहीं, बल्कि पूरे पिक्सल इकोसिस्टम पर है। कन्फर्म्ड टीजर्स में Pixel 10 और Pixel 10 Pro Fold की झलक मिल चुकी है, जबकि रिपोर्ट्स ये संकेत दे रही हैं कि लाइनअप में 10 Pro और 10 Pro XL भी शामिल होंगे। इनके साथ में Pixel Watch 4 और किफायती Pixel Buds 2a की एंट्री भी तय मानी जा रही है।

Made by Google 2025 Event Live Streaming, Timing

भारतीय यूजर्स के लिए अच्छी खबर यह है कि Made by Google इवेंट को YouTube पर लाइव देखा जा सकेगा। इवेंट का स्ट्रीमिंग लिंक Google पहले से शेयर करेगा और भारतीय समयानुसार रात को लगभग 10:30 बजे से शो शुरू होगा। यह इवेंट अमेरिका से लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा, लेकिन इंडिया में बैठकर भी आप सभी ऐलान रियल टाइम में देख पाएंगे। Gadgets 360 भी उस दिन अपना लाइव ब्लॉग शुरू करेगा, जहां आप पल-पल की डिटेल्स हासिल कर सकेंगे।

Made by Google Event 2025: What to Expect?

Pixel 10 और Pixel 10 Pro दोनों मॉडल्स में Google का नया Tensor G5 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो 3nm आर्किटेक्चर पर बना है और AI-सेंट्रिक परफॉर्मेंस को और स्मूथ बनाएगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pixel 10 में 6.3 इंच AMOLED डिस्प्ले होगा जबकि Pixel 10 Pro में 6.7 इंच LTPO OLED पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। कैमरा सेटअप में भी बड़ा अपग्रेड मिलने की संभावना है। Pixel 10 Pro में 200MP प्राइमरी कैमरा और अपग्रेडेड पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। 

वहीं, दोनों ही मॉडल्स Android 15 पर बेस्ड Pixel UI के साथ लॉन्च होंगे, जिसमें ऑन-डिवाइस AI फीचर्स जैसे रीयल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन, जनरेटिव एडिटिंग और स्मार्ट होम कंट्रोल्स को और एडवांस किया गया है।

Pixel 10 Pro XL के इस साल बड़े अपग्रेड्स के साथ आने की उम्मीद है। लीक्स के मुताबिक इसमें 6.8-इंच का फ्लैट LTPO OLED 1-120Hz पैनल, 5,200mAh बैटरी, 39W वायर्ड चार्जिंग और 25W तक Qi2 वायरलेस सपोर्ट मिलने की चर्चा है। डिजाइन में “Moonstone/Obsidian” फिनिश के रेंडर्स भी सामने आए हैं। अंदर नया 3nm TSMC-बेस्ड Tensor G5 चिपसेट होगा, जो एफिशिएंसी और AI फीचर्स में बड़ा उछाल दे सकता है।

Google ने खुद Pixel 10 Pro Fold का टीजर शेयर कर डिजाइन कन्फर्म कर दिया है। पंच-होल इनर स्क्रीन, बड़ा कैमरा आइलैंड और प्रीमियम हिंग का खुलासा हो चुका है। स्पेक-लीक्स बताते हैं कि अंदर करीब 8-इंच 120Hz OLED फोल्डेबल डिस्प्ले और बाहर लगभग 6.2-इंच साइज का 120Hz कवर पैनल मिलेगा। इसमें 12GB RAM/1TB तक स्टोरेज, नए Tensor G5 चिपसेट और 5,015mAh बैटरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सबसे बड़े हाइलाइट्स में कथित IP68 रेटिंग और Qi2 वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट होंगे। अगर ये सच निकला तो फोल्डेबल सेगमेंट में ये रेफरेंस पॉइंट बन जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स इसकी सेल/शिपिंग अक्टूबर तक खिसकने की भी बात करती हैं।

Pixel Buds 2a भी इस इवेंट का एक अहम हिस्सा होंगे। ये Google की मिड-रेंज ऑडियो सेगमेंट को टारगेट करेंगे। रिपोर्ट्स बताती हैं कि इनमें एक्टिव नॉइज कैंसलेशन, ट्रांसपेरेंसी मोड और लो-लेटेंसी गेमिंग मोड जैसी खूबियां दी जा सकती हैं। साथ ही बैटरी बैकअप पहले से बेहतर होगा और केस का डिजाइन Pixel Buds Pro जैसा ही कॉम्पैक्ट हो सकता है।

Pixel Watch 4 भी इस बार पेश होगी और इसमें Google का खुद का AI चिपसेट इंटीग्रेट होने की उम्मीद है। डिजाइन के मामले में यह गोल डायल वाली क्लासिक लुक बनाए रखेगी, लेकिन फीचर्स में बड़ा अपग्रेड मिल सकता है। हेल्थ ट्रैकिंग में एडवांस हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग और बेहतर स्लीप एनालिसिस शामिल हो सकते हैं। साथ ही Pixel इकोसिस्टम के साथ इसका कनेक्शन और स्मूथ हो सकता है।

इनके अलावा Google अपने स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स और AI-सर्विस इंटीग्रेशन पर भी कुछ नए ऐलान कर सकता है। अफवाहें कहती हैं कि एक नया Nest डिवाइस और Google Assistant का AI-फोकस्ड वर्जन भी शोकेस हो सकता है। कंपनी ने पहले ही AI को अपने हार्डवेयर- सॉफ्टवेयर कॉम्बिनेशन का सेंटर बना दिया है और यह इवेंट इसी दिशा में अगला बड़ा कदम साबित हो सकता है।

Google Pixel 10 सीरीज़ का लॉन्च कब होगा?

यह 20 अगस्त 2025 को Made by Google इवेंट में लॉन्च होगी।

भारत में Google Pixel 10 Series इवेंट कैसे देखा जा सकता है?

यह YouTube और Google Store के इवेंट पेज पर रात 10:30 बजे (IST) लाइव स्ट्रीम होगा।

Pixel 10 Pro XL में क्या खास मिलेगा?

इसमें 6.8-इंच LTPO OLED डिस्प्ले, 5,200mAh बैटरी और Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

Pixel 10 Pro Fold की स्पेसिफिकेशन क्या हैं?

इसमें 8-इंच 120Hz OLED फोल्डेबल स्क्रीन, 6.29-इंच कवर डिस्प्ले, Tensor G5 चिप और ~5,015mAh बैटरी मिल सकती है।

Pixel Buds 2a में क्या अपग्रेड होगा?

इसमें ANC, स्पैशियल ऑडियो और बेहतर बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स आने की संभावना है।

Pixel Watch 4 के नए फीचर्स क्या होंगे?

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें लंबी बैटरी लाइफ, Wear OS 6, और हेल्थ सेफ्टी फीचर्स जैसे सैटेलाइट SOS मिल सकते हैं।

Pixel 10 Series भारत में कब तक उपलब्ध होगी?

आधिकारिक उपलब्धता इवेंट के दौरान कन्फर्म होगी, हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक Fold की शिपिंग अक्टूबर तक जा सकती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. UBON SP-01 Beast Series पार्टी स्पीकर लॉन्च: इसमें है 80W पावर, डिस्को लाइट्स, Karaoke सपोर्ट, जानें कीमत
  2. Vivo V60e: 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी और 90W चार्जिंग, भारत में लॉन्च से पहले ही कंफर्म हुए स्पेसिफिकेशन्स
  3. Samsung Galaxy S25 FE Sale Live: 256GB की कीमत में मिलेगा 512GB स्टोरेज वेरिएंट, बैंक ऑफर अलग से!
  4. Samsung Galaxy M07 जल्द होगा भारत में लॉन्च, Amazon पर हुई लिस्टिंग
  5. Amazon Sale 2025 में 6800mAh बैटरी वाले OnePlus फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट
  6. बच्चे के लिए आधार कार्ड कैसे बनवाएं, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जानें
  7. भारत में शुरू हुई Tesla के मॉडल Y की डिलीवरी, जानें प्राइस, रेंज 
  8. iPhone 17 Pro vs Google Pixel 10 Pro vs Xiaomi 15 Ultra: खरीदने से पहले जानें कौन है बेहतर
  9. Amazon Sale: सिक्योरिटी कैमरों पर मिल रहा 85 प्रतिशत तक का डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone 17 Pro vs Google Pixel 10 Pro vs Xiaomi 15 Ultra: खरीदने से पहले जानें कौन है बेहतर
  2. Flipkart Sale 2025: 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी वाले Vivo फोन पर जबरदस्त डील, हुआ इतना सस्ता
  3. भारत में शुरू हुई Tesla के मॉडल Y की डिलीवरी, जानें प्राइस, रेंज 
  4. Samsung Galaxy M07 जल्द होगा भारत में लॉन्च, Amazon पर हुई लिस्टिंग
  5. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Tab A11+, 7,040mAh की बैटरी
  6. UBON SP-01 Beast Series पार्टी स्पीकर लॉन्च: इसमें है 80W पावर, डिस्को लाइट्स, Karaoke सपोर्ट, जानें कीमत
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6 5G, जानें प्राइस, स्पसिफिकेशंस
  8. Vivo V60e: 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी और 90W चार्जिंग, भारत में लॉन्च से पहले ही कंफर्म हुए स्पेसिफिकेशन्स
  9. Amazon Sale: सिक्योरिटी कैमरों पर मिल रहा 85 प्रतिशत तक का डिस्काउंट
  10. Amazon की सेल में Samsung, Bosch और कई ब्रांड्स की 5-स्टार रेटेड वॉशिंग मशीन पर बड़ा डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.