पैनासोनिक इंडिया ने अपने पी सीरीज का विस्तार करते हुए पी50 आइडल और पी65 फ्लैश स्मार्टफोन लॉन्च किया है। पैनासोनिक पी50 आइडल और पैनासोनिक पी65 फ्लैश जल्द ही मार्केट में क्रमशः 6,790 और 8,290 रुपये में उपलब्ध होंगे।
दरअसल, कंपनी की नज़र त्योहारी सीज़न पर है। उसे लगता है कि दोनों ही हैंडसेट 'बेहतरीन गिफ्ट' का काम करेंगे।
पैनासोनिक पी50 आइडल और पी65 फ्लैश स्मार्टफोन के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। दोनों ही हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे। इन स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। दोनों ही हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं और साथ में 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे भी।
पैनासोनिक पी50 आइडल और
पी65 फ्लैश 3जी, जीपीआरएस/ एज, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आएंगे।
दोनों डिवाइस के स्पेसिफिकेशन में कुछ फ़र्क भी है। पैनासोनिक पी50 आइडल में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जबकि पैनासोनिक पी65 फ्लैश में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले। पैनासोनिक पी50 आइडल और पैनासोनिक पी65 फ्लैश क्रमश: 2150 एमएएच और 2910 एमएएच की बैटरी के साथ आएंगे।
पी50 आइडल का डाइमेंशन 142x71.5x8.7 मिलीमीटर है और वज़न 139 ग्राम। पी65 फ्लैश का डाइमेंशन 151x77.8x8.95 मिलीमीटर है और वजऩ 168 ग्राम।