पैनासोनिक इंडिया ने मंगलवार को भारत में तीन टफपैड डिवाइस मार्केट में लॉन्च किए। इनमें दो स्मार्टफोन टफपैड एफज़ेड-एफ1 और टफपैड एफजे़ड- एन1 शामिल हैं। इसके अलावा टफपैड एफज़ेड-ए2 टैबलेट भी लॉन्च किया गया है। बिज़नेस क्लास के लिए बनाए गए इन तीनों ही प्रीमियम डिवाइस की सबसे अहम खासियत मज़बूती और टिकाऊ है। दावा किया गया है कि ये डिवाइस मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में आपके साथ बने रहेंगे। स्मार्टफोन में एक एंड्रॉयड डिवाइस है जिसकी कीमत 99,000 रुपये है और विंडोज 10 मोबाइल पर आधारित स्मार्टफोन की कीमत 1,09,000 रुपये है। वहीं, टैबलेट भी एंड्रॉयड पर चलता है और यह 1,20,000 रुपये की कीमत के साथ सबसे महंगा है। इसके अलावा टैक्स अतिरिक्त है।
पैनासोनिक टफपैड एफज़ेड-एफ1 और एफज़ेड-एन1 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं, फ़र्क सिर्फ ऑपरेटिंग सिस्टम का है। टफपैड एफज़ेड-एफ1 विंडोज़ 10 आईओटी मोबाइल इंटरप्राइज़ पर चलता है और
टफपैड एफज़ेड-एन1 में एड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप का इस्तेमाल किया गया है। इन फोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम का इस्तेमाल हुआ है। इनमें 4.7 इंच का एचडी (720x1280) डिस्प्ले है। बैटरी की क्षमता का तो खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इनके बारे में 1,400 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई, 2जी/एज/3जी/4जी एलटीई, जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ (वी4.1) और माइक्रोयूएसबी शामिल हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं और फ्रंट कैमरे के सेंसर 5 मेगापिक्सल के हैं।
अब बात ट
फपैड एफज़ेड-ए2 टैबलेट की। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। यह ओएस इंटरप्राइज़ सिक्योरिटी के साथ आता है। इसमें 1.44 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटल एटम एक्स5-ज़ेड8550 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। इसमें 10.1 इंच का (1920x1200 पिक्सल) डिस्प्ले है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी शामिल हैं। इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।