Panasonic Eluga Ray 530 को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया गया है। यह बजट स्मार्टफोन 18:9 'बिग व्यू' डिस्प्ले और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ आता है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। पैनासोनिक ने एआई से लैस आर्बो हब दिया है जो एक तरह से कई ऐप का ठिकाना है। Panasonic Eluga Ray 530 में कई कैमरा मोड हैं, जिसमें बोकेह इफेक्ट और टाइम-लैप्स शामिल हैं। Eluga Ray 530 से पहले पैनासोनिक ने भारतीय मार्केट में 5.7 इंच एचडी+ बिग व्यू डिस्प्ले वाले
Panasonic Eluga Ray 550 को
लॉन्च किया था।
Panasonic Eluga Ray 530 की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन
पैनासोनिक एलुगा रे 530 की कीमत 8,999 रुपये है। स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू रंग में मिलता है। इसकी बिक्री कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होगी जिसमें अमेज़न भी शामिल है।
डुअल-सिम Panasonic Eluga Ray 530 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ (1440x720 पिक्सल) 'बिग व्यू' डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। बोकेह इफेक्ट, टाइम-लैप्स और ऑटो सीन डिटेक्शन जैसे फीचर रियर सेंसर का हिस्सा हैं। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंमसर दिया गया है, यह फेस अनलॉक फीचर के काम आता है। एक मल्टी फंक्शन एफपीएस बटन भी है जिसकी मदद से एक क्लिक में सेल्फी ली जा सकती है।
पैनासोनिक एलुगा रे 530 की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एफएम रेडियो शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। बैटरी 3000 एमएएच की है। हैंडसेट का डाइमेंशन 152.4x72.18x8.3 मिलीमीटर है।