100 से ज्यादा खोए मोबाइल फोन नोएडा पुलिस ने लौटाए! आपना फोन खोने पर तुरंत करें ये काम

पुलिस का कहना है कि ऐसे अधिकतर डिवाइस सर्विलांस फुटेज और नेटवर्क लोकेशन से ट्रैक किए गए। फिर असली मालिकों की पहचान कर फोन उन्हें लौटाए गए।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 15 जुलाई 2025 11:07 IST
ख़ास बातें
  • नोएडा पुलिस ने 100+ खोए फोन बरामद कर असली मालिकों तक पहुंचाए
  • फोन ट्रैकिंग के लिए IMEI नंबर और CEIR पोर्टल का इस्तेमाल किया गया
  • अधिकतर फोन मेट्रो, बस और ऑटो में छूटने की वजह से खोए थे

मोबाइल फोन खोने पर तुरंत CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करनी चाहिए

नोएडा पुलिस ने एक बार फिर भरोसे की मिसाल पेश की है। शहर की सेंट्रल सर्विलांस सेल और फेज-2 थाने की पुलिस ने एक ऑपरेशन के तहत 100 से ज्यादा खोए हुए स्मार्टफोन उनके असली मालिकों तक पहुंचाए हैं। ये सभी मोबाइल डिवाइसेज लोगों के ऑटो, बस, मेट्रो या पब्लिक प्लेस में गिरने या छूटने के बाद गायब हो गए थे। पुलिस ने IMEI नंबर के जरिए इन फोन को CEIR पोर्टल की मदद से ट्रैक किया और फिर रियल टाइम मॉनिटरिंग, कैमरा फुटेज और मोबाइल नेटवर्क ट्रेसिंग के जरिए वापस बरामद किया। नोएडा पुलिस की इस पहल की सराहना की जा रही है, और DCP शक्ति मोहन अवस्थी की निगरानी में यह कार्रवाई हुई।

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि लोग मेट्रो, रोडवेज बस, कैब या ऑटो में सफर करते वक्त अपने स्मार्टफोन खो बैठते हैं। अक्सर ये फोन चोरी नहीं बल्कि यूजर की लापरवाही या जल्दबाजी के कारण छूट जाते हैं। इसके बाद जब शिकायतकर्ता पुलिस के पास पहुंचते थे, तो उनकी शिकायत को CEIR पोर्टल पर रजिस्टर किया जाता था, जो IMEI नंबर के बेस पर फोन को ब्लॉक या ट्रेस करने में मदद करता है।

पुलिस का कहना है कि ऐसे अधिकतर डिवाइस सर्विलांस फुटेज और नेटवर्क लोकेशन से ट्रैक किए गए। फिर असली मालिकों की पहचान कर फोन उन्हें लौटाए गए। इस ऑपरेशन के लिए नोएडा पुलिस को कथित तौर पर 25,000 रुपये का इनाम भी मिला है। अधिकारियों का कहना है कि कई बार लोग मान लेते हैं कि फोन खो गया तो मिलना नामुमकिन है, लेकिन CEIR के जरिए अब ट्रैकिंग आसान और असरदार हो गई है।

अगर आपने भी हाल ही में फोन खोया है, तो पुलिस ने सलाह दी है कि तुरंत CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें और स्थानीय थाने से संपर्क करें।
 

अगर मेरा फोन नोएडा में खो गया है, तो मुझे क्या करना चाहिए?

तुरंत नजदीकी थाने में रिपोर्ट करें और CEIR पोर्टल (ceir.gov.in) पर IMEI नंबर के साथ शिकायत दर्ज करें।

क्या पुलिस वाकई खोया फोन वापस दिला सकती है?

हां, CEIR ट्रैकिंग और कैमरा सर्विलांस के जरिए फोन को ट्रेस कर असली मालिक को लौटाया जा सकता है।

CEIR पोर्टल क्या है और कैसे काम करता है?

CEIR (Central Equipment Identity Register) IMEI नंबर के आधार पर खोए फोन को ब्लॉक, ट्रैक और रिकवर करने में मदद करता है।

क्या ये सिर्फ चोरी हुए फोन के लिए है या गलती से छूटे फोन के लिए भी?

दोनों ही केस में CEIR काम करता है, चाहे फोन चोरी हो या मेट्रो/बस में छूट गया हो।

क्या CEIR से हर फोन ट्रैक किया जा सकता है?

नहीं, लेकिन अगर फोन ऑन है और नेटवर्क से कनेक्टेड है, तो ट्रैकिंग की संभावना बहुत ज्यादा होती है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Noida, Noida police
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Xiaomi ने लॉन्च किया नया Split AC, सेकेंडों में कूलिंग और हीटिंग के साथ हवा करेगा साफ, जानें और क्या है खास
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tesla जल्द शुरू करेगी दिल्ली में शोरूम, जानें लोकेशन
  2. Amazon की सेल में LG, Samsung और कई ब्रांड्स के स्मार्ट TVs पर 50 प्रतिशत से ज्यादा तक डिस्काउंट
  3. Lava Blaze AMOLED 2 5G जल्द होगा लॉन्च: डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म, Rs 15,000 से कम होगी कीमत!
  4. Oben Rorr EZ Sigma इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च: 175 km की रेंज और रिवर्स मोड भी, लेकिन कीमत स्कूटर जितनी!
  5. Pixel 9a पर Rs 7,000 का फ्लैट डिस्काउंट, कोई स्पेशल शर्त नहीं, बस यूज करें ये कॉमन कार्ड!
  6. Xiaomi का नया पावर बैंक फोन के पीछे चिपक जाएगा, बिना केबल के भी करेगा चार्ज, जानें कीमत
  7. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus, Redmi, Lava और कई ब्रांड्स के मोबाइल्स पर बेस्ट डील्स
  8. Samsung के Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP2 प्राइमरी कैमरा
  9. Amazon Great Freedom Festival Sale: Dell, Acer, Lenovo और कई ब्रांड्स के परफॉर्मेंस लैपटॉप पर बड़ा डिस्काउंट
  10. Siri की छुट्टी! Apple ला रहा है नया Answer Engine, बदल देगा iPhone का एक्सपीरिएंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.