Oukitel अपना लेटेस्ट रग्ड स्मार्टफोन Oukitel WP20 लॉन्च करने वाली है। यह ब्रांड खासतौर पर रग्ड स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है। अब पिछले कुछ समय से यह स्मार्टफोन के स्टाइल और डिजाइन पर भी फोकस कर रही है। Oukitel WP20 को भी उसी तर्ज पर डिजाइन किया गया है जो कि काफी हल्के वजन में होगा और काफी स्टाइलिश भी होगा। फोन को तीन आकर्षक कलर्स- ग्रीन, ओरेंज और ग्रे में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की खास बात इसकी बिल्ड क्वालिटी है जो कि चट्टान सी मजबूती के साथ बनाया गया है और इसे लेटेस्ट MIL-STD-810H मिलिट्री सर्टिफिकेशंस भी दी गई हैं। फोन में 2 दिन तक चलने वाली 6300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
Oukitel WP20 price, availability
Oukitel WP20 रग्ड स्मार्टफोन 27 मई को
AliExpress पर लॉन्च होगा। इसकी कीमत 188 डॉलर (लगभग 15 हजार रुपये) होगी। प्री ऑर्डर करने पर फोन भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 89.99 डॉलर (लगभग 10 हजार रुपये) होगी। यहां पर ध्यान रहे कि यह वर्ल्ड प्रीमियर डिस्काउंट सेल 23 मई से शुरू होगी और 27 मई तक चलेगी।
Oukitel WP20 specifications
जैसा कि इसका फॉर्म फैक्टर बताया जा रहा है, फोन रग्ड फीचर्स के साथ आता है। इसमें IP68/69K और लेटेस्ट MIL-STD-810H मिलिट्री सर्टिफिकेशंस दी गई हैं। ये फीचर्स इसे वॉटर रसिस्टेंट, डस्टप्रूफ, शॉकप्रूफ और आउटडोर की चुनौती भरी परिस्थितियों में टिकने लायक बनाते हैं। यहां रोचक बात है कि इतनी मजबूत बिल्ड के बावजूद भी फोन केवल 297 ग्राम वजन का है। इसलिए यह पोर्टेबल होगा और जेब में डालकर आसानी से ले जाया जा सकेगा।
Oukitel WP20 में 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 5.93 इंच HD+ स्क्रीन और Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन मिलता है। फोन MediaTek Helio A22 चिपसेट से लैस है जिसे 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Oukitel WP20 लेटेस्ट एंड्रॉइड 12 ओएस के साथ आएगा। इसमें 20MP का मेन कैमरा और फोटोसेंसिटिव सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP का सेंसर है। फोन में चौंकाने वाला फीचर इसका बैटरी बैकअप है। Oukitel WP20 में 6300mAh की बैटरी होगी जो सिंगल चार्ज में दो दिन तक चल पाएगी। इसके अलावा इसमें रिवर्स चार्जिंग फंक्शन भी होगा। स्मार्टफोन को आप मिनी पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर पाएंगे।