दमदार बैटरी एक स्मार्टफोन की खासियत में चार चांद लगा देती है। व्लॉगर्स से लेकर गेमर्स तक... हर किसी की प्राथमिकता दमदार बैटरी होती है। यदि आप दमदार बैटरी से लैस किसी स्मार्टफोन की तलाश कर रहे थे, तो जल्द ही आपका इंतज़ार खत्म होने वाला है। जी हां, अगले महीने 23 अगस्त को Oukitel WP15 5G रग्ड फोन लॉन्च किया जाएगा, जो कि 15,600 एमएएच की धांसू बैटरी से लैस होगा। इतनी बैटरी सिंगल चार्ज पर आपको हफ्तेभर की यूसेज प्रदान करेगी।
Oukitel WP15 5G स्मार्टफोन AliExpress पर 30,794 रुपये की कीमत के साथ
लिस्ट है। इच्छुक ग्राहक फोन की प्री-बुकिंग भी करा सकते हैं।
Oukitel WP15 Specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Oukitel WP15 5G फोन में 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का Sony AF है, इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 0.3 मेगापिक्सल का वर्चुअल लेंस दिया गया है।
फोन की स्टोरेज 128 जीबी है, लेकिन माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इसके अलावा, फोन में 15,600 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का कहना है कि यह फोन 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। साथ ही यह बैटरी 1300 घंटो का स्टैंडबाय टाइम और 90 घंटों की कॉलिंग प्रदान करती है। इन सब के अलावा, यह फोन वाटर और डस्ट है।