Oppo के अपकमिंग स्मार्टफोन की इमेज ऑनलाइन सामने आई हैं। ये वही फोन है जिसे हाल ही में चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। इस फोन का मॉडल नम्बर PGGM10 है। अब इस फोन को एक और सर्टिफिकेशन प्राप्त हो गई है जो इशारा करता है कि फोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाला है। 3सी लिस्टिंग में पता चला था कि फोन में 33W फास्ट चार्जिंग फीचर देखने को मिल सकती है। हाल ही में इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन भी लीक हुई हैं। फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। जबकि इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का बताया गया है।
Oppo PGGM10 को अब
TENAA (वाया) पर स्पॉट किया गया है। कहा जा रहा है कि यह कंपनी की ए-सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन हो सकता है। अभी तक इस फोन की कई डिटेल्स ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं। इसलिए फोन की अधिकतर स्पेसिफिकेशन खबरों में हैं। इसके डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी कैपिसिटी के बारे में कई जानकारी सामने आई हैं।
OPPO PGGM10 specifications (Expected)
Oppo PGGM10 में 6.59 इंच की टीएफटी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जिसमें 1080 x 2412 पिक्सल का फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन होगा। इसके रिफ्रेश रेट के बारे में अभी तक जानकारी नहीं है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा जिसमें 5जी कनेक्टिविटी होगी। यह स्मार्टफोन 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ आ सकता है।
ओप्पो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 OS के साथ आ सकता है। फोन में 4,880mAh की बैटरी कैपिसिटी हो सकती है जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल के दो और लेंस होंगे। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर फ्रंट साइड में दिया जा सकता है। फोन के डायमेंशन 164.3 x 75.6 x 8.5mm बताए गए हैं और इसका वजन 195 ग्राम बताया गया है। चीन में इसे सिल्वर और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।