स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo द्वारा जल्द ही Oppo Reno 8 Lite 5G को यूरोप में लॉन्च करने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन भारत और चीन में भी आ सकता है। हालांकि नई रिपोर्ट्स से पता चला है कि इन रीजन में इस स्मार्टफोन की लॉन्च में विलंब है। एक लोकप्रिय टिपस्टर ने इस नए स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस की कथित तौर पर जानकारी लीक कर दी है। बताया जाता है कि इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 SoC और 4500mAh की बैटरी आ सकती है। आइए इस स्मार्टफोन के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में जानते हैं।
Oppo Reno 8 Lite 5G की अनुमानित कीमत
टिप्सटर पारस गुगलानी द्वारा साझा की गई पोस्ट के अनुसार, Oppo Reno 8 Lite 5G की कीमत EUR 305.78 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 25,500 रुपये हो सकती है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह ओप्पो स्मार्टफोन Interstellar Glow कलर ऑप्शन में आ सकता है।
Oppo Reno 8 Lite 5G के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
गुलगनी द्वारा Oppo Reno 8 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया गया है, जिसके अनुसार इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की AMOLED फुल-एचडी+ डिस्प्ले आएगी, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल और 60Hz रिफ्रेश रेट होगा। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 SoC पर काम करेगा। स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज आएगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक विस्तार किया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया जा सकता है।
Oppo Reno 8 Lite 5G के कैमरा और बैटरी बैकअप
यह रियर कैमरा सेटअप 30 एफपीएस पर फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम माना जाता है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड ColorOS 12 पर काम करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी मिलेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।