Oppo Reno 4 Lite कथित रूप से गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। गीकबेंच लिस्टिंग में मॉडल नंबर OPPO CPH2125 सामने आया है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह ओप्पो रेनो 4 लाइट स्मार्टफोन होगा। कंपनी Oppo Reno 4 सीरीज़ को जून महीने में चीन में लॉन्च कर चुकी है, और Oppo Reno 4 Pro इस महीने के अंत तक भारतीय मार्केट में दस्तक देगा। इसके अलावा, अन्य ओप्पो फोन मॉडल नंबर OPPO CPH2135 के साथ गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है। फिलहाल Oppo ने Reno 4 सीरीज़ के अन्य स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।
Geekbench लिस्टिंग से पहले CPH2125 मॉडल नंबर Global Certification Forum (GCF)
लिस्टिंग में Oppo Reno 4 Lite नाम के साथ लिस्ट हुआ था। वहीं, अब यही मॉडल नंबर गीकबेंच पर
लिस्ट हुआ है, जो कि फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का संकेत देते हैं। लिस्टिंग के अनुसार, ओप्पो रेनो 4 लाइट मीडियाटेक हीलियो पी95 (MT6779V/CV) प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस होगा। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा।
इसके अलावा, ओप्पो रेनो 4 लाइट Bluetooth SIG वेबसाइट पर भी
लिस्ट हो चुका है, जहां से जानकारी मिली है कि फोन में 6.43 इंच एचडी+ स्क्रीन, 4,000 एमएएच बैटरी और 2.4 गीगाहर्ट्ज़ और 5 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई सपोर्ट मौजूद होगा।
OPPO CPH2135 लिस्टिंग की बात करें, तो यह मॉडल सबसे पहले US FCC
लिस्टिंग में लिस्ट हुआ था, लेकिन इस लिस्टिंग से फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई थी। हालांकि, गीकबेंच
लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन पर थोड़ा बहु प्रकाश डाला है, जिसकी उम्मीद हम आगामी फोन से कर सकते हैं। प्रोसेसर के लिए लिस्टिंग में ‘bengal' मदरबोर्ड का उल्लेख किया गया है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर हो सकता है। इसके अलावा, यह
ओप्पो फोन 4 जीबी रैम और एंड्रॉयड 10 के साथ लिस्ट किया गया है।
मॉडल नंबर CPH2125 और CPH2135 के लिए गीकबेंच लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
91Mobiles द्वारा दी गई थी, हालांकि बाद में Gadgets 360 द्वारा इस लिस्टिंग की स्वतंत्र रूप से जांच की गई है।