Reno 15 Pro Mini Reno सीरीज का पहला कॉम्पैक्ट फोन है, जिसमें 200MP कैमरा आता है।
Oppo Reno 15 Pro Mini का नया Crystal Pink कलर वेरिएंट मार्केट में उतारा गया है।
Photo Credit: Croma
Oppo Reno 15 Pro Mini का नया कलर वेरिएंट कंपनी ने पेश किया है। सीरीज को ओप्पो ने हाल ही में पेश किया था जिसमें Oppo Reno 15, Reno 15 Pro, Reno 15 Pro Mini और Reno 15c शामिल हैं। कंपनी ने Oppo Reno15 Pro Mini को इससे Cocoa Brown और Glacier White कलर ऑप्शन में पेश किया था। अब इस फोन में नया कलर वेरिएंट दिया गया है। फोन की सेल 13 जनवरी से शुरू हुई थी। Reno 15 Pro Mini Reno सीरीज का पहला कॉम्पैक्ट फोन है, जिसमें 200MP कैमरा और 6.32-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है। आइए जानते हैं नए Reno 15 Pro Mini में क्या है खास।
Oppo Reno 15 Pro Mini का नया Crystal Pink कलर वेरिएंट मार्केट में उतारा गया है। फोन देखने में बहुत खूबसूरत लगता है। Oppo Reno 15 Pro Mini का 12GB + 256GB वेरिएंट 59,999 रुपये में आता है, जबकि 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 64,999 रुपये है। इच्छुक ग्राहक इसे Cocoa Brown और Glacier White के साथ अब Crystal Pink कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। सेल 1 फरवरी से शुरू होने की बात कही गई है। फोन खरीद के लिए प्रमुख रिटेल स्टोर्स जैसे Amazon, Flipkart, Croma आदि पर उपलब्ध होगा।
Oppo Reno 15 Pro Mini की खरीद के साथ कंपनी ने बैंक ऑफर भी दिया है। फोन को चुनिंदा बैंकों के माध्यम से खरीदने पर 10% का तत्काल डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी ने 15 महीने तक की जीरो डाउनपेमेंट स्कीम भी दी हैं। यहां पर ग्राहक को 180 दिनों का कॉम्पलिमेंट्री स्क्रीन डेमेज प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। साथ ही 2 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।
Oppo Reno15 Pro Mini की स्पेसिफिकेशंस देखें तो फोन में 6.32-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ फ्लैट OLED पैनल मिलता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में ऑक्टाकोर Dimensity 8450 (4nm) चिपसेट लगा है। फोन Android 16 बेस्ड ColorOS 16 पर रन करता है।
फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। इसमें 4K 60 fps रिकॉर्डिंग फीचर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के डाइमेंशन 151.21×72.42×7.99mm हैं और वजन 187 ग्राम है। इसमें डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग मिलती है। फोन में 6200mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।