Geekbench लिस्टिंग कहती है कि फोन में 12 जीबी रैम होगी।
Reno 15 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च जनवरी 2026 में संभावित है।
Oppo Reno 15 सीरीज को कंपनी जल्द ही मार्केट में पेश करने वाली है। इस सीरीज में हाई एंड मॉडल्स भी शामिल होंगे जिनका नाम Oppo Reno 15 Pro, Oppo Reno 15 Pro Max बताया जा रहा है। इसके साथ ही सीरीज में अन्य मॉडल्स जैसे Reno 15 Mini, Reno 15, Reno 15F भी पेश किए जा सकते हैं। लॉन्च से पहले Reno 15 Pro, Reno 15 Pro Max को गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया है जहां पर इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में अहम डिटेल्स सामने आ रहे हैं। फोन में 12 जीबी रैम बताई गई है और डाइमेंसिटी का पावरफुल चिपसेट आ सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं लेटेस्ट अपडेट के बारे में।
Oppo Reno 15 सीरीज में कथित Oppo Reno 15 Pro, Oppo Reno 15 Pro Max मॉडल्स शामिल हो सकते हैं। सीरीज के ये दोनों मॉडल लॉन्च से पहले गीकबेंच लिस्टिंग में नजर आए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स को लेकर टिप्स्टर एनविन (@ZionsAnvin) ने खुलासा किया है कि फोन गीकबेंच पर लिस्टेड हैं। Geekbench लिस्टिंग कहती है कि फोन में 12 जीबी रैम होगी। इन दोनों ही मॉडल्स में Dimensity 8450 चिपसेट आने वाला है। हालांकि चिपसेट का नाम लिस्टिंग में मेंशन नहीं है, लेकिन इनके सीपीयू और जीपीयू डिटेल्स चिपसेट का खुलासा करते हैं।
Reno 14 Pro में भी कंपनी ने इसी चिपसेट का इस्तेमाल किया था। Reno 15 Pro Max ने सिंगल कोर टेस्ट में 1596 पॉइंट्स का स्कोर किया है जबकि मल्टीकोर टेस्ट में इसने 6,124 पॉइंट्स का स्कोर किया है। वहीं, Reno 15 Pro ने सिंगल टेस्ट में 1620 पॉइंट्स का स्कोर किया है जबकि मल्टीकोर टेस्ट में 1620 पॉइंट्स का स्कोर किया है।
Reno 15 सीरीज का लॉन्च जनवरी 2026 में संभावित है। चीनी मॉडल्स की बात करें तो सीरीज में Reno 15c, Reno 15, और Reno 15 Pro आता है। Reno 15c फोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले है। फोन में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट है। वहीं, Reno 15 और Reno 15 Pro में Dimensity 8450 चिपसेट दिया गया है। तीनों ही फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में भी 50MP का मेन कैमरा है। फोन में 6500mAh तक बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।