Oppo Reno 11 सीरीज लॉन्च को अभी थोड़ा ही वक्त बीता है कि कंपनी की अपकमिंग Oppo Reno 12 सीरीज को लेकर लीक्स आने शुरू हो गए हैं। लीक कहता है कि कंपनी सीरीज में Reno 12, Reno 12 Pro स्मार्टफोन मॉडल्स में MediaTek प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी। इसी के साथ इन स्मार्टफोन में रैम, और स्टोरेज कंफिग्रेशन के बारे में भी खुलासा यहां पर किया गया है। फोन 12 जीबी रैम के साथ आ सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं अपकमिंग सीरीज के बारे में।
Oppo Reno 12 सीरीज कंपनी की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज होने वाली है। इस सीरीज के दो शुरुआती मॉडल्स के बारे में लीक सामने आया है।
MSPowerUser की ओर से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Oppo Reno 12, और Oppo Reno 12 Pro में कंपनी MediaTek का MTK 24M चिपसेट इस्तेमाल करेगी। हालांकि यह इस प्रोसेसर का असल नाम नहीं है। लेकिन यह एक नया चिपसेट हो सकता है। इसके साथ में 12 जीबी रैम, और 256 जीबी स्टोरेज कंफिग्रेशन इन मॉड्ल्स में देखने को मिल सकती है। पब्लिकेशन ने एक इंटरनल डॉक्यूमेंट को आधार बनाकर ये डिटेल्स लीक किए हैं।
Reno 12 Pro में MediaTek Dimensity 9200 (MTK DX-2) चिपसेट बताया गया है। इस फोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी, और 512 जीबी स्टोरेज के ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इनके कुछ स्पेसिफिकेशंस भी यहां बताए गए हैं। स्मार्टफोन्स में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट बताया गया है। डिस्प्ले कर्व्ड एजेज के साथ आ सकता है।
Oppo Reno 12 के कैमरा स्पेसिफिकेशंस भी यहां बताए गए हैं। स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी होगा। इसके साथ में 8 मेगापिक्सल, और 50 मेगापिक्सल के दो अन्य लेंस भी होंगे। कैमरा में 2X ऑप्टिकल जूम फीचर होने की बात यहां कही गई है। सेल्फी के लिए ये स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा कैरी कर सकते हैं। डिवाइसेज की बैटरी कैपिसिटी 5000एमएएच की होगी जिसके साथ में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। इनमें IP65 रेटिंग भी होगी। सीरीज को जून 2024 में लॉन्च किए जाने की बात कही गई है। Oppo Reno 12 की कीमत 499 डॉलर (लगभग 41,500 रुपये), और Oppo Reno 12 Pro की कीमत 799 डॉलर (लगभग 63,000 रुपये) अनुमानित कही गई है।