Oppo ने Oppo Reno 11 सीरीज की लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है। हालांकि, स्मार्टफोन की बुकिंग कल ही शुरू हो गई थी। एक दिन के अंदर फोन ग्राहकों के बीच पहले से ही लोकप्रिय हो गया है। बड़ी संख्या में लोगों ने फोन रिजर्व किए हैं। यहां हम आपको Oppo Reno 11 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
MyDrivers ने
बताया कि 82 हजार से ज्यादा लोगों ने Oppo Mall और JD में Oppo Reno 11 सीरीज को रिजर्व किया था। Oppo Mall पर 52,000 से ज्यादा और JD के लिए 32,000 के करीब थी। कुल संख्या अब 1 लाख से ज्यादा हो गई है। यह खबर लिखे जाने तक Oppo Mall पर यह संख्या लगभग 68,000 थी। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये स्मार्टफोन TMall और Pinduoduo पर भी रिजर्व के लिए उपलब्ध हैं। हमारे पास इन प्लेटफॉर्म्स का डाटा नहीं है।
इस प्रकार रियल डाटा 1 लाख से काफी ज्यादा हो सकता है। इन प्रोडक्ट की लोकप्रियता काफी हो गई है। लीक के अनुसार,Oppo Reno 11 सीरीज में नॉर्मल और प्रो मॉडल शामिल होंगे। नॉर्मल मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 8200 और प्रो मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट मिलेंगे।
Oppo Reno 11 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
कैमरा सेटअप की बात करें तो
Oppo Reno 11 में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं रियर में 8 मेगापिक्सल का सोनी IMX355 अल्ट्रावाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल सोनी IMX709 2x टेलीफोटो शूटर मिलेंगे। हालांकि इनके प्राइमरी कैमरे अलग होंगे। प्रो मॉडल में सोनी LYT-600 सेंसर की तुलना में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 सेंसर होगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करेंगे। चार्जिंग स्पीड की बात की जाए तो Reno 11 Pro में 80W चार्जिंग स्पीड मिलेगी, वहीं Reno 11 में 67W फास्ट चार्जिंग मिलेगी।