हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo के सब ब्रांड रियलमी ने आज भारत में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर पर चलने वाले Realme U1 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। हीलियो पी70 चिपसेट के बाद अब हीलियो पी80 प्रोसेसर पर चलने वाले फोन की चर्चा शुरू हो गई है। वेबसाइट gizmochina की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक, Oppo R19 कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आएगा।
Oppo R17 का अपग्रेड वर्जन होगा ओप्पो आर19। मीडियाटेक नए और मिड-रेंज चिपसेट हीलियो पी80 पर काम कर रही है। पिछले सप्ताह Gsmarena पर सामने आई
रिपोर्ट में बेंचमार्क स्कोर सामने आए थे। बेंचमार्क स्कोर के मुताबिक, मीडियाटेक हीलियो पी80 की परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन होगी और यह क्वालकॉम 8150 को टक्कर देगा। याद करा दें कि ओप्पो आर17 में स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था। ऐसा पहली बार नहीं है जब Oppo मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल कर रही है, याद करा दें कि ओप्पो आर15 में भी ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया था।
gizmochina की एक
रिपोर्ट के मुताबिक, पी80 चिपसेट 12nm प्रोसेस पर बना होगा जो ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ आएगा। पी60/पी70 की तुलना में जीपीयू को भी अपग्रेड किया जा सकता है। 2019 के पहली छमाही में हीलियो पी80 मीडियाटेक का प्रीमियम प्रोडक्ट होगा। Oppo R19 के अलावा अन्य कंपनियों के हैंडसेट भी इसी चिपसेट के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं।
बता दें कि हीलियो पी70 प्रोसेसर पर चलने वाला दुनिया का पहला Realme U1 स्मार्टफोन की खासियतों में 25 मेगापिक्सल का एआई सेल्फी कैमरा, डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6.3 इंच का वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और 3500 एमएएच की बैटरी शामिल हैं। रियलमी यू1 की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट बेचा जाएगा। फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी है जिसकी कीमत 14,499 रुपये रखी गई है।