Oppo Reno Mark 2 जल्द हो सकता है लॉन्च, दो मॉडल नंबर के साथ मिला सर्टिफिकेशन

Oppo PDYM20 और PDYT20 के Oppo Reno 10x Mark 2 के दो वेरिएंट होने की उम्मीद है। यह ओप्पो रेनो लाइनअप में नया मिड-टियर स्मार्टफोन हो सकता है और इसे Oppo Reno 10X Zoom का अपग्रेड माना जा रहा है।

Oppo Reno Mark 2 जल्द हो सकता है लॉन्च, दो मॉडल नंबर के साथ मिला सर्टिफिकेशन

Oppo Reno 10x Mark 2 मौजूदा Oppo Reno 10x Zoom का अपग्रेड हो सकता है

ख़ास बातें
  • नया Oppo फोन मॉडल नंबर PDYM20 और PDYT20 के साथ TENAA में हुए लिस्ट
  • 6.5-इंच डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से होगा लैस
  • Oppo Reno 10x Mark 2 के नाम से हो सकता है लॉन्च
विज्ञापन
Oppo एक नए मिड-टियर स्मार्टफोन पर काम करती प्रतीत होती है, जो Reno 10X Mark 2 हो सकता है। इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट मॉडल नंबर PDYM20 और PDYT20 को चीन की सर्टिफिकेशन एजेंसी TENAA की वेबसाइट पर देखा गया है। TENAA पर लिस्टिंग से दोनों वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन का पता भी चलता है। इन दोनों में एकमात्र अंतर रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का है। PDYM20 को 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम विकल्प और 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज विकल्पों के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं, PDYT20 को 8 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प में लिस्ट किया गया है।

Oppo PDYM20 और PDYT20 के Oppo Reno 10x Mark 2 के दो वेरिएंट होने की उम्मीद है। यह ओप्पो रेनो लाइनअप में नया मिड-टियर स्मार्टफोन हो सकता है और इसे Oppo Reno 10X Zoom का अपग्रेड माना जा रहा है। TENAA लिस्टिंग ज्यादातर स्पेसिफिकेशन और फोन की कुछ तस्वीरें दिखाती है। लिस्टिंग को पहली बार MySmartPrice द्वारा देखा गया था। हालांकि इसे स्वतंत्र रूप से Gadgets 360 द्वारा भी वैरिफाई किया गया है।
 

Oppo Reno 10x Mark 2 specifications (expected)

अफोर्डेबल ओप्पो रेनो 10एक्स मार्क 2 को दो वेरिएंट में लिस्ट किया गया है और दोनों रैम और स्टोरेज विकल्पों को छोड़कर सामान स्पेसिफिकेशन पर चलते हैं। फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है और यह ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करते हैं, जिसके कोर 2.0 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर सेट हैं।

फोन Android 10 पर चलता है और 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है।

स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लिस्ट किया गया है, जिसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल कैमरा लिस्ट किया गया है।

लिस्टिंग में बैटरी क्षमता को 4,000mAh दिखाया गया है और कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, एलटीई, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल हैं। सेंसरों में ग्रैविटी सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाए गए हैं। कथित Oppo Reno 10x Mark 2 का डाइमेंशन 162.2x75.0x7.9 मिलीमीटर और वज़न 175 ग्राम बताया गया है।

इतना ही नहीं, लिस्टिंग से रंग विकल्पों का भी पता चलता है। फोन ब्लैक, व्हाइट पर्पल और सिल्वर रेड में लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों वेरिएंट को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है, जो इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट होने का इशारा करता है।

यह जानना भी महत्वपूर्ण है कि Oppo ने Reno 10x Mark 2 को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। ऐसे में इसे केवल एक लीक मानना समझदारी होगी।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme Neo7 Turbo फोन 16GB रैम, 7200mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  2. iPhone 16 को स्मार्टफोन की इंटरनेशनल सेल्स में मिला पहला रैंक, Apple का दबदबा बरकरार
  3. आपके AADHAAR के बाद अब आपके घर के आधार की बारी, जानें क्या है यह 'डिजिटल एड्रेस आईडी'?
  4. 55, 65, 100 इंच डिस्प्ले में Hisense E7Q Pro QLED Smart TV लॉन्च, मिलेंगे सिनेमा जैसे फीचर्स
  5. Honor EarBuds X9: 42 घंटे का बैटरी बैकअप, AI-पावर्ड नॉइज कैंसलेशन वाले TWS ईयरबड्स हुए लॉन्च, जानें कीमत
  6. Dyson Cool CF1: यह फैन देता है हवा, लेकिन बिना पंखुड़ियों के! जानें कीमत
  7. Samsung Galaxy Tab S10 Lite आया गीकबेंच पर नजर, Exynos 1380 के साथ देगा दस्तक
  8. 200 मेगापिक्सल कैमरा, 7200mAh बैटरी के साथ Honor 400, Honor 400 Pro लॉन्च, जानें और क्या है खास
  9. 50MP कैमरा, 8GB RAM वाला Samsung Galaxy S24 5G हुआ 42 हजार से भी सस्ता
  10. Bitcoin पर ट्रंप का बड़ा दांव, 2.5 अरब डॉलर का करेंगे इनवेस्टमेंट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »