ओपो अपनी K9 सीरीज को लेकर काफी आक्रामक है और चीन में अब तक इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। इनमें OPPO K9, OPPO K9 Pro, और OPPO K9sv शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स को मिले अच्छे रेस्पॉन्स के बाद माना जा रहा है कि कंपनी चीन में इसी सीरीज में एक और मॉडल को पेश करने जा रही है। चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर PCGM10 मॉडल नंबर वाला एक ओपो फोन नजर आया है। फोन की जो इमेजेस सामने आई हैं, उनसे यह कन्फर्म होता है कि ये फोन K9 सीरीज का एक मॉडल हो सकता है।
बात करें इस मॉडल नंबर वाले फोन के फीचर्स की, तो OPPO PCGM10 में 6.5-इंच का LCD पैनल है जो फुल एचडी+ रेजॉलूशन देता है। इस मॉडल नंबर वाले फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। फोन के पिछले पैनल में टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में आयताकार कैमरा मॉड्यूल है और टॉप-राइट साइड में "
09-K" ब्रैंडिंग है। वहीं, ओपो के नाम की ब्रैंडिंग डिवाइस में नीचे की तरफ राइट साइड में कॉर्नर पर है। डिवाइस का मेजरमेंट 162.5 x 74.8 x 8.8 एमएम और वजन 191 ग्राम है।
OPPO PCGM10 के प्रोसेसर के बारे में कोई
जानकारी नहीं है। यह डिवाइस 4 जीबी/6 जीबी/8 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। अभी यह क्लियर नहीं है कि इस डिवाइस में स्टोरेज बढ़ाने के लिए अलग से स्लॉट है या नहीं।
इस डिवाइस में 4880mAh बैटरी है। फोन के 3C सर्टिफिकेशन के जरिए पता चला है कि ये 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 के साथ प्री-इंस्टॉल्ड आएगा और फोन के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
OPPO PCGM10 मॉडल का फाइनल नाम क्या होगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि यह डिवाइस TENAA से सर्टिफाइड हो गई है, इसलिए इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। इस सीरीज की डिवाइसेज अभी इंडिया में लॉन्च नहीं हुई हैं, इसलिए भारत में इनकी एंट्री कब होगी, कहा नहीं जा सकता। हो सकता है कि ये फोन इंडिया में किसी और नाम के साथ दस्तक दें।