OPPO कथित तौर पर एक मिड-रेंज स्मार्टफोन OPPO K11 पर काम कर रहा है। डिवाइस को हाल ही में कुछ सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हुए, जो इसके जल्द लॉन्च की ओर इशारा करते हैं। इसके 120Hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने की खबर है। अब, डिवाइस को एक आधिकारिक OPPO वीडियो में देखा गया है।
चीन के एक पॉपुलर टिप्सटर Digital Chat Station (चीनी भाषा से अनुवादित) ने OPPO के एक आधिकारिक वीडियो का स्क्रीनशॉट
शेयर किया है, जिसमें कथित OPPO K11 का बैक पैनल दिखाई देता है। स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसमें एक बड़े रिंग के अंदर सिंगल सेंसर और दूसरे रिंग के अंदर दो सेंसर फिट होंगे। रिंग के साइड में फ्लैश मॉड्यूल होगा। कैमरा सेटअप के नीचे 11-K लिखा दिखाई दे रहा है।
स्मार्टफोन की तस्वीरों को हाल ही में चीन के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से भी जारी किया गया था और नया स्क्रीनशॉट भी डिजाइन को उसी के समान दिखाता है। डिजाइन काफी हद तक Reno 9 सीरीज की याद दिलाता है। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन BBK की अन्य सब्सिडयरी OnePlus के लेटेस्ट OnePlus Nord CE 3 5G मॉडल से भी मेल खाता है। इस फोन को भारत में लॉन्च किया जा चुका है।
टिप्सटर का मानना है कि OPPO K11 का लक्ष्य कीमत वाले Honor X50 के साथ-साथ लेटेस्ट Redmi Note मॉडल के साथ प्रतिस्पर्धा करना है। Honor का X50 चीन में 1,399 युआन (करीब 16,000 रुपये) की कीमत में आता है। OPPO K11 कथित तौर पर IMX890 कैमरा सेंसर के साथ आएगा, जिसे कंपनी Find X6 सीरीज में इस्तेमाल कर चुकी है।
Ithome की
रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले प्राप्त TENAA और 3C सर्टिफिकेशन से पता चला था कि OPPO K11 में 6.7-इंच 120Hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट मिलेगा। इसमें 50MP + 8MP + 2MP कॉन्फिगरेशन वाला रियर कैमरा सेटअप मिलने की जानकारी भी है। फोन अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा, OPPO K11 की मोटाई लगभग 8.23 mm और वजन लगभग 184 ग्राम बताया गया है। इसके अलावा, इसके 100W चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,870mAh बैटरी के साथ आने की की भी खबर है।