Oppo K10 स्मार्टफोन बुधवार को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया। K-सीरीज में आया कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन ‘स्नैपड्रैगन 680' प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। Oppo K10 में 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन के साथ ने कंपनी ने इंडिया में Oppo Enco Air 2 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स भी लॉन्च किए। ओपो के अनुसार, Oppo Enco Air 2 TWS में 13.4mm के ड्राइवर, IPX4 रेटिंग, ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी और 24 घंटे का प्लेबैक जैसी खूबियां हैं।
Oppo K10 के इंडिया में प्राइस और उपलब्धता
Oppo K10 के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,990 रुपये है। इसे 8GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में भी लाया गया है, जिसकी कीमत 16,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन- ब्लैक कार्बन और ब्लू फ्लेम कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। Oppo K10 की सेल 29 मार्च से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
कंपनी फर्स्ट डे एक्सक्लूसिव लॉन्च ऑफर्स भी लाई है। इसके तहत SBI बैंक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शंस पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट शामिल है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक कस्टमर भी क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शंस पर 1,000 की छूट पा सकते हैं।
Oppo Enco Air 2 के इंडिया में दाम और उपलब्धता
Oppo Enco Air 2 TWS की कीमत 2,499 रुपये है। इन्हें वाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा और फ्लिपकार्ट व कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इन TWS को जनवरी में चीन में लॉन्च किया गया था।
Oppo K10 के स्पेसिफिकेशंस
डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आने वाला Oppo K10 स्मार्टफोन Android 11 पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी के ColorOS 11.1 की लेयर है। फोन में 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,412 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। Oppo K10 को स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस किया गया है और 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। ओपो का कहना है कि यह स्मार्टफोन रैम एक्सपेंशन को भी सपोर्ट करता है।
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। लो लाइट फोटोग्राफी के लिए फोन में नाइटस्केप मोड भी मिलता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Oppo K10 में 128GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड लगाकर बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर Wi-Fi, 4G LTE, ब्लूटूथ V5, GPS/ ए-GPS और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है। फोन को IP54 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह पानी और धूल के नुकसान से काफी हद तक बचा रहता है। Oppo K10 में 5,000mAh की बैटरी है, यह 33W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 189 ग्राम है।
Oppo Enco Air 2 के स्पेसिफिकेशंस
Oppo Enco Air 2 TWS ईयरफोन में 13.4mm के कंपोजिट टाइटेनाइज्ड डायफ्राम ड्राइवर्स हैं। इन्हें IPX4 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि ये ईयरफोन पानी के नुकसान से सुरक्षित रहते हैं। इनके साथ ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी मिलती है, जो गेमिंग के दौरान लो-लेटेंसी देती है।
एंड्रॉयड यूजर्स HeyMelody ऐप का इस्तेमाल करके इन ईयरबड्स को कंट्रोल कर सकते हैं। दावा है कि एक बार चार्ज करने पर ये ईयरफोन चार घंटे तक चलते हैं। हरेक ईयरबड में 27mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 440mAh की बैटरी है। इनके साथ कुल 24 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है। चार्जिंग केस को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए दो घंटे में चार्ज किया जा सकता है, जबकि ईयरबड्स को चार्ज होने में 1.5 घंटा लगता है।
Oppo Enco Air 2 TWS ईयरफोन SBC और AAC कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं। क्विक कनेक्शन के लिए इनमें ओपो का फ्लैश कनेक्ट फीचर भी है और AI नॉइस कैंसिलेशन फीचर बाहर के शोर को कम करता है। Oppo Enco Air 2 ईयरबड्स का वजन 3.5 ग्राम है, जबकि चार्जिंग केस का वजन 39.9 ग्राम है।