Oppo ने भारत में Oppo K10 5G को MediaTek Dimensity 810 5G SoC और 6.56 इंच की डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन जून के बीच में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रिटे स्टोर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन 2 कलर ऑप्शन और सिर्फ एक स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Oppo K10 5G की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
Oppo K10 5G की कीमत 17,499 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह बिक्री के लिए 15 जून से 12 बजे Flipkart, ऑनलाइन ओप्पो स्टोर और मुख्य रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Midnight Black और Ocean Blue कलर में उपलब्ध होगा। ऑनलाइन स्टोर के जरिए Oppo K10 5G स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक 3 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई और 1500 रुपये की फ्लैट छूट का लाभ पा सकते हैं जो कि एसबीआई और एक्सिस बैंक के डेबिट, क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर उपलब्ध है। वहीं यह ऑफर बैंक ऑफ बड़ौदा और कोटक महिंद्रा बैंड डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर भी उपलब्ध है।
Oppo K10 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Oppo K10 5G में MediaTek Dimensity 810 SoC प्रोसेसर दिया गया है जो कि 5G कनेक्टिविटी से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 5GB तक वर्चुअल रैम दी गई है और यह 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। डाइमेंशन की बात करें तो यह 7.99mm मोटा और वजन 190 ग्राम है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.56 इंच की HD+ रेजोल्यूशन के साथ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 100 प्रतिशत DCI-P3 हाई कलर गेमुट दिया गया है। इसमें ऑल-डे एआई आई कम्फर्ट मोड भी दिया गया है जो डिस्प्ले ब्राइटनेस को बढ़ाने या कम करने के लिए ब्राइटनेस के हिसाब से काम करता है। कैमरा की बात करें तो इसमें f/1.7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का AI ड्यूल कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W SUPERVOOC टेक्नोलॉजी से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।